Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

नवरात्री पर्व पर पार्किंग की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी

नवरात्री पर्व पर पार्किंग की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी
देवास। शारदीय नवरात्री के पर्व पर माताजी टेकरी पर दर्शनार्थ बाहर से आने वाले एवं  स्थानीय श्रद्धालुओं को नि:शुल्क पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्थाओं व सुविधा घरों की सुविधायें नगर निगम से संबंधित व्यव्स्थाओं को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा निगम कर्मचारियों की तैनाती राउंड द् क्लाक की जाकर कार्य को चुस्त मुस्तैदी से करने के निर्देश भी जारी किये गये।
 आयुक्त के द्वारा चार पहिया, दो पहिया वाहनों के पार्किंग हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गये निःशुल्क पार्किंग स्थलों पर निगम संबंधी कार्यो मे साफ सफाई करने के साथ ही निगम कर्मचारियों की तैनाती प्रात: 8 बजे से रात्री 8 बजे तक एवं रात्री 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक 24 घण्टे हेतु की गई है। नि :शुल्क पार्किंग स्थलों में पुलिस लाईन मैदान, गजरा गियर्स चोराहा, रेलवे चौराहा तक सडक के एक ओर पुराने नगर निगम कार्यालय के अन्दर, वन मंडल सर्विस रोड से जिला न्यायालय तक, पुराना मछली मार्केट, मुकेश स्वीटस के दाहिनी ओर मोती बंगला स्थित मार्ग पर, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 2 के अन्दर स्थित मार्ग पर जिला शिक्षा कार्यालय के अन्दर स्थित मैदान, सिविल लाईन खेडापति होटल मार्ग, शेख क्लब के सामने,बीमा तिराहे से एमआर10 की ओर, अनाज मंडी मक्सी रोड, भोपाल बायपास से सर्किट हाउस तक सर्विस लेन पर, चिमनाबाई स्कुल, केपी कॉलेज, विज्ञान भवन पर पर्किंग निर्धारित किये गये है। इन पार्किंग स्थलों पर नगर निगम नि:शुल्क पार्किंग स्थल के सूचना फलक भी लगाये जाने के निर्देश जारी किये गये।
इसी प्रकार श्रद्धालुओं को पीने के पानी की पेयजल की सुविधाओं हेतु मुख्य बस स्टेण्ड, स्टेशन रोड माताजी द्वार, गजरा गियर्स, सीढी मार्ग, भोपाल चौराहा, नगर निगम कार्यालय, बीमा चौराहा रानीबाग, मंडुक पुष्कर, विकास नगर, जवाहर नगर इन स्थानों मे 33 पेयजल हेतु अस्थाई प्याउ को बनाया गया है। इन प्याउओं पर आयुक्त के द्वारा कर्मचारियों की ड्युटी लगाई गई है।
आयुक्त के द्वारा इन व्यवस्थाओं मे कर्मचारियों के उपर प्रभारी अधिकारियों को भी नियंत्रण की जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा किसी प्रकार की कोई लापरवाही, ड्युटी से अनुपस्थित रहने की दशा मे विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, आरती खेडेकर को  नोडल अधिकारी नियुक्त कर उक्त व्यवस्थाओं पर नियंत्रण रखने के निर्देश जारी किये गये। आयुक्त द्वारा निर्धारित पार्किंग स्थलों का निरीक्षण भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...