नवागत आयुक्त ने की निगम के कार्यो की समीक्षा
देवास। नवागत नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा बुधवार 17 सितम्बर को निगम बैठक हाल मे समस्त विभाग प्रमुखों व उनके अधिनस्थ कर्मचारियों की परिचय बैठक ली गई तथा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी ली गई। बैठक मे आयुक्त के द्वारा निर्देश जारी किये गये कि हमे शहर की सफाई कार्य व्यवस्था मे कसावट लाना होगी।
घरों घर कचरा संग्रहण के वाहनों का संचालन सुचारू रूप से हो। आयुक्त के द्वारा बैठक मे राजस्व वसुली मे प्रगति लाने के निर्देश देते हुये कहा कि राजस्व वसुली की वृद्धि मे समस्त वार्ड प्रभारियों को मेहनत करना होगी। बैठक मे आयुक्त के द्वारा शहर विकास की योजनाओं मे सिवरेज योजना, युआईडीएसएसएमटी अमृत-1,2 के साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना-2 मे वर्तमान क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। जिसमे भूकृस्वामित्व के पट्टे, धारणाधिकार के साथ ही जलप्रदाय योजना के कार्यो की जानकारी ली गई।
बैठक मे विद्युत विभाग, कालोनी सेल, हितग्राही मूलक योजनाओं मे संबल-2,कर्मकार मंडल एवं एनयुएलएम की भी जानकारी ली गई। सफाई व्यवस्था मे रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था प्रमुख मार्गो पर स्वीपींग मशीन द्वारा सफाई कार्य, कचरा संग्रहण स्थल ट्रेंचिंग मैदान के साथ ही कचरा संग्रहण गाडीयों के वार्डवार संचालन एवं इसमे जीपीएस सिस्टम के बारे मे तथा ई नगर पालिका अन्तर्गत निगम कर्मचारी की ई अटेन्डेस, आधार बैस अटेन्डेस के बारे मे विभाग प्रमुखों से जानकारी ली गई। आयुक्त द्वारा अस्थाई अतिक्रमणों, बिना अनुमति के निर्माण कार्यो पर कार्यवाही के साथ ही बिल्डींग परमिशन के कार्यो एवं निर्माण कार्यो के गुणवत्तायुक्त कार्यो के बारे मे निर्देश जारी किये गये। आयुक्त द्वारा अस्थाई अतिक्रमणों, बिना अनुमति के निर्माण कार्यो पर कार्यवाही के साथ ही बिल्डींग परमिशन के कार्यो एवं निर्माण कार्यो के गुणवत्तायुक्त कार्यो के बारे मे निर्देश जारी किये गये। बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त दिपक पटेल, प्र. कार्यपालन यंत्री जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, मुशाहीद हन्फी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, प्र. कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, प्र. राजस्व अधिकारी राम ठाकुर, उपयंत्री विजय जाधव, अनिता ठाकुर, चंदन सोनी, सुर्यप्रकाश तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे, भूषण पवार, ओमप्रकाश पथरोड, प्रवीण पाठक उमेश चतुर्वेदी, आनंद प्रजापत व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 Comments