देवास। मांगरोला हाईस्कूल विकासखंड एवं जिला देवास के धर्मेन्द्र व्यास 31 अगस्त को 42 वर्ष 3 माह की निर्बाध सेवा करते हुए उच्च श्रेणी शिक्षक के पद से सेवानिवृत्त हो गए। विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विद्यालय द्वारा आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह की अध्यक्षता संकुल प्राचार्य आगरोद श्रीमती सुमनदास ने की। मुख्य अतिथि का पद प्रवीण जादोन प्राचार्य नेवरी ने सुशोभित किया। स्वागत भाषण विद्यालय प्राचार्य वत्सला तिवारी ने दिया । स्वागत गीत वीरा नरवरिया ने प्रस्तुत किया। विशेष अतिथि के रूप में क्षेत्रान्तर्गत अनेक प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापक भी उपस्थित रहे। समारोह के दौरान वक्ताओं ने श्री व्यास की कर्तव्य परायणता, समय की पाबंदी, कठोर अनुशासन एवं स्टाफ और छात्र छात्राओं के प्रति सहृदयता की भूरी भूरी प्रशंसा की। स्टाफ सदस्यों ने भी श्री व्यास के साथ बिताए अविस्मरणीय पलों को याद करते हुए उनके जीवन को प्रेरणास्पद बताया । श्री व्यास ने अपने गुरूदेव स्वामी विष्णुतीर्थ जी महाराज के आशीर्वाद एवं स्वामी सुरेशानंद तीर्थ की प्रेरणा से पितृहीन समस्त अध्ययनरत बच्चों की आगामी 5 वर्षो तक कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा फीस भरने तथा विद्यालय परिसर में स्थित शिव मंदिर पर शेड निर्माण हेतु निर्माण समिति को 11000 रूपये दान देने की घोषणा की। इसी दौरान श्री व्यास ने इस वर्ष कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत छात्र अरूण पिता स्व. महेन्द्रसिंह को फीस की राशि 1200 रूपये नकद भुगतान किया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं प्रेरणा गीत श्री व्यास के पोते माधव व्यास एवं सुपुत्र युवराज व्यास ने तथा विदाई गीत हितेश दुबे ने प्रस्तुत किया। संचालन कमलकांत मेहता ने किया तथा आभार द्रोपदी चौहान ने माना।
सेवानिवृत्ति के आयोजन में निर्मला शर्मा, द्रोपदी चौहान, रानू बोरासी, किरण श्रीवास्तव, मांगूसिंह, पंकज व्यास, अलका व्यास, सुनील शर्मा, लोकेन्द्र व्यास, सुदेश उपाध्याय, जितेन्द्र व्यास, छत्रपालसिंह ठाकुर, निर्भयसिह राजावत, दिनेशसिंह सिसोदिया, कृष्णपाल सिंह चावड़ा, मुकेश तिवारी, विजय सोलंकी, हरीश वर्मा, दिनेश भगत, महेन्द्रपालसिंह चावड़ा, सूरजभानसिंह सोलंकी, माखनदास वैष्णव, राकेश , कुमेरसिंह डोडिया, प्रभात मेहता, रजनी चौहान, अशोक शर्मा ने उपस्थित होकर श्री व्यास के सुखद एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।


0 Comments