कर्मयोगी अभियान जनजातीय गांवों में विकास और परिवर्तन करेगा
देवास/पुंजापुरा। जनजातीय मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आदि कर्मयोगी अभियान जनजातीय गांवों में विकास और परिवर्तन की इबारत लिखने में सफल होगा। सौबल्यापुरा क्लस्टर प्रशिक्षण में बी एम टी वारिस अली ने बताते हुए क्लस्टर अंतर्गत गांवों के सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया।विस्तार से अभियान की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए सभी की सहभागिता की अपील की।
शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत, महिला बाल विकास विभाग,वन विभाग, कृषि विभाग की ओर से भी क्लस्टर मास्टर ट्रेनरों ने भी विभागवार जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर सभी से इसके शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जन की अपील की। प्रशिक्षण का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मण परिहार द्वारा बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर तथा भारत मां के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। समाज प्रगति सहयोग संस्था की ओर से धर्मेंद्र राजावत द्वारा भी मार्गदर्शन किया गया।श्री अली ने नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत शत प्रतिशत साक्षरता तथा शिक्षक राधेश्याम वास्केल ने नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर क्लस्टर अंतर्गत गांवों के कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सौबल्यापुरा द्वारा संपूर्ण व्यवस्था की गई।
0 Comments