"स्वच्छता ही सेवा' अभियान अंतर्गत नगर निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साईनाथ स्कूल के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
देवास: 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के तहत, साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने कालूखेड़ी स्थित तालाब की सफाई के लिए श्रमदान किया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,सभापति रवि जैन, पार्षद संजय दायमा,स्कूल संचालक शकील कादरी,और साईनाथ डिजिटल के प्रमुख मुदब्बिर शकील सहित नगर पालिका के कई वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद थे।
स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम' के तहत आयोजित इस अभियान में, साईनाथ स्कूल के छात्रों ने अपनी सक्रिय भागीदारी की। इन छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ तालाब और उसके आस-पास के क्षेत्र से कचरा और गंदगी हटाई। इस पहल का उद्देश्य न केवल सार्वजनिक स्थानों को साफ करना था, बल्कि छात्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना भी था। कार्यक्रम के अंत में, स्कूल संचालक शकील कादरी ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।
अधिकारियों ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और उन्हें भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया। आयुक्त दलीप कुमार ने कहा, "यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि युवा पीढ़ी स्वच्छता के महत्व को समझ रही है और इसके लिए आगे आ रही है। यह प्रधानमंत्री के 'स्वच्छ भारत अभियान' की सफलता का एक बड़ा प्रमाण है।" महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सभापति रवि जैन ने भी छात्रों के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि "शहर को स्वच्छ रखने में हर नागरिक की भूमिका अहम है।" कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब सरकार और नागरिक, खासकर युवा, मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। साईनाथ स्कूल के छात्रों ने इस श्रमदान से यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है।

0 Comments