सिंधी समाज के दो दिवसीय गरबा महोत्सव में माता की आराधना
विधायक पवार भी हुईं शामिल, समापन अवसर पर मना भारत की जीत का जश्न
देवास। स्थानीय उज्जैन रोड स्थित पूज्य सिंध हिंदू पंचायत में नवरात्रि महापर्व के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा दो दिवसीय गरबा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस आयोजन में देवास विधायक गायत्रीराजे पवार विशेष रूप से शामिल हुईं।
उन्होंने सिंधी समाज की महिला मंडल अध्यक्ष दिव्या आहूजा व उनकी टीम को बधाई दी व प्रशंसा करते हुए ऐसे आयोजन होने की बात कही। कार्यक्रम में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन तथा मनोज राजानी भी शामिल हुए। सभी अतिथियों ने पूजा-अर्चना कर मातारानी का आशीर्वाद लिया। वहीं समाज अध्यक्ष अनिल पंजवानी ने ब्राह्मणों की उपस्थिति में मातारानी की पूजा-अर्चना की। सचिव अशोक पेशवानी ने बताया कि नवरात्रि उत्सव मनाकर हम समाज का एकता व भाईचारे का संदेश देते हैं। अंत में भारत की पाकिस्तान पर जीत का जश्न मनाकर समाज ने हर्षोल्लास के साथ मिठाई वितरित की। साथ ही खीर की प्रसादी का वितरण भी किया गया। यह जानकारी सह मीडिया प्रभारी नंदकिशोर खत्री ने दी।

0 Comments