देवास। प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवास में 19 सितम्बर को महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ एवं वाणिज्य संकाय के संयुक्त तत्वावधान में वर्तमान परिदृश्य में रोजगार के अवसर विषय पर पूर्व आयोजित अंतरर्राष्ट्रीय संगोष्ठी (जनवरी 2025) में प्राप्त शोध पत्रों का आयएसबीएन के रूप मे प्रकाशन उपरांत पुस्तक-विमोचन एवं प्रकोष्ठ द्वारा संचालित अल्पावधि रोजगारोन्मुखी वेल्यू एडेड, एड-आन कोर्स साइबर सिक्योरिटी, फैशन डिजाइनिंग, तथा क्रिएटीव मालाकार के विषय विशेषज्ञों, प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण हेतु समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पाठयपुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष रायसिंह सेंधव रहे। भरत चौधरी, मनीष पारिक, दुर्गेश सेन, नवीन सोलंकी, पुष्पेन्द्र झाला, मीना भवालकर, नयन कानूनगों, विजय बाथम ने मंच को गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस.राणा ने की। कार्यक्रम संयोजक एवं शोध पुस्तक संपादक डॉ. मनोज मालवीय मंचासीन रहे। अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से आरम्भ कार्यक्रम में सरस्वती वंदना को मधुर स्वर अतिथि विद्वान खुशबू बेग एवं डॉ. माया ठाकुर ने दिए। इसी श्रंृखला में अतिथियों द्वारा महाविद्यालय प्रागंण में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं श्रीमंत् हिजहायनेस महाराजा कृष्णाजीराव पवार तृतीय की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर सम्मान प्रकट किया गया। तत्पश्चात पुष्पगुच्छ और उत्तरीय से आमंत्रित अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया। अतिथि परिचय जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री मनीषजी पारिक ने दिया तथा महाविद्यालय मे विभिन्न संचालित पाठ्यक्रमों की संख्या को देखते हुए स्थान की कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में शोध पुस्तक एवं डॉ. मनोज मालवीय द्वारा लिखित व्यवसायिक अर्थशास्त्र पुस्तक का विमोचन किया गया। डॉ. मनोज मालवीय ने अपनी पुस्तक पिता के.एस.मालवीय को समर्पित की और कहा कि मध्यप्रदेश शासन की नवीन शिक्षा नीति के अनुरूप पाठ्यक्रम में यह पुस्तक विद्यार्थियों के लिए लाभप्रद होगी। यह पुस्तक अमेजन एवं लिपकार्ट पर उपलब्ध है। मुख्य अतिथि श्री सेंधव ने अपने उद्बोधन में कहा कि रोजगारपरक शिक्षा वर्तमान समय की मांग है। महाविद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं रोजगारपरक अल्पावधि पाठयक्रम इस दिशा में मील के पत्थर सिद्ध होगें और महाविद्यालय नित नवीन ऊॅचाईयों को छू पायेगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शुजालपुर के विभाग प्रमुख दुर्गेश सेन ने विद्यार्थियों और शिक्षक को एक दूसरे का पूरक बताया और कहा कि विद्यार्थियों का भविष्य शिक्षकों के मार्गदर्शन पर निर्भर रहता है। महाविद्यालय का यह आयोजन निश्चित रूप से विद्यार्थियों के लिए लाभदायक एवं प्रेरणास्पद रहेगा। अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य डॉ. राणा ने कहा कि यह महाविद्यालय देवास जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय हैं पर पूरे मध्यप्रदेश के प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलंेस महाविद्यालयों में सबसे छोटा केम्पस इसी महाविद्यालय का है जिसके कारण अन्य कई कोर्सेस आरम्भ करने में व्यवहारिक कठिनाईयॉ आ रही है। देवास जिले के प्रतिभावान विद्यार्थियों के अन्यत्र पलायन को रोकने के लिए इसी तरह के अन्य रोजगार परक पाठयक्रमों को प्रारम्भ करने की महती आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के अंत में वेल्यू एडेड, एड ऑन कोर्स में विषय विशेषज्ञ एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गये। आयोजन हेतु गठित समिति सदस्यों के सहयोग एवं विद्यार्थियों की अनुशासनबद्ध उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजयसिंह बरोनिया ने किया तथा आभार ग्रंथालय प्रभारी नीरज जैन ने व्यक्त किया।
0 Comments