जल संवर्धन आने वाली पीढ़ी के लिए जीवनदान है
देवास। शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने विद्यालय में लगे वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के द्वारा बच्चों को जल संवर्धन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि किस प्रकार एक हजार स्क्वायर फीट की छत से एक वर्ष में 1 लाख लीटर पानी बचाया जा सकता है। प्रत्येक बच्चे को कहा गया कि वह प्रतिदिन अपने दैनिक उपयोग में पानी की खपत कम करें और धीरे-धीरे उसकी बचत करें पानी की बचत ही पानी का उत्पादन है। आज हम पानी बचाएंगे तो आने वाली पीढ़ी के लिए वह जीवन दान होगा। बच्चों ने जल संवर्धन सिंगलयूज प्लास्टिक प्रतिबंध आदि विषयों पर पेंटिंग भी बनाई। विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत साफ सफाई अभियान जारी है, एवं सभी छात्र अपने घर में उसके आसपास नागरिकों को इसके लिए प्रेरित भी कर रहे हैं। इस अवसर पर नाजमा खान,शकुंतला मालवीय,अलका परमार,राजेश चौहान उपस्थित थे।

0 Comments