देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार नें स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक शांतिपुरा में किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ
-------
मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक सिविल लाईन ,जवाहर नगर ,त्रिलोक नगर में स्थानीय पार्षदों ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ
............
देवास जिले में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत आयोजित हुए स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में 70 हजार 633 लोगो की हुई स्क्रीनिंग
देवास: प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान प्रारम्भ किया गया है। देवास जिले मे कलेक्टर श्री ऋजुराज सिंह के मार्गदर्शन में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” सेवा सप्ताह पखवाड़े का आयोजन दिनांक 17 सितम्बर 2025 से 02 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है अभियान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर, मातृ एवं शिशु देखभाल हेतु जन-जागरूकता संबंधित गतिविधियां, जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन पर सत्र का आयोजन, निक्षय मित्र नामांकन आयुष्मान कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र सहित रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
सेवा सप्ताह पखवाड़े के अंतर्गत देवास शहरी क्षेत्र स्वास्थ्य संस्थाओ में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक शांतिपुरा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने किया इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधी श्री दुर्गेश अग्रवाल ,प्रतिनिधि भरत चैधरी, स्थानीय पार्षद धर्मेन्द्रसिंह बेस,सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक सिविल लाईन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम सभापति श्री रवि जैन ,वार्ड 22 में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक जवाहर नगर में स्थानीय पार्षद श्री रूपेश वर्मा एवं वार्ड 08 में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक त्रिलोक नगर में स्थानीय पार्षद श्री राजेन्द्र ठाकुर द्वारा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्था प्रभारी चिकित्सक सहित अन्य चिकित्सक ,विशेषज्ञ ,जनप्रतिनिधि और स्टाॅफ उपस्थित रहे।
विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी द्वारा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान प्रारम्भ किया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वस्थ बनाए रखना, परिवार में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़ाना तथा सुरक्षित मातृत्व और पोषण पर विशेष ध्यान देना है। जिले के नागरिकों से अपील है, कि वे इस सेवा सप्ताह में सक्रिय भाग लें और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाकर स्वयं और अपने परिवार को स्वस्थ एवं सशक्त बनाएं।
सीएमएचओ डाॅ. सरोजनी जेम्स बेक ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वास्थ्य परीक्षण आयोजित किये गयें इन शिविरों में 24 सितम्बर बुधवार तक कुल 70 हजार 633 नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण स्क्रीनिंग की गयी। 6764 महिलाओं के खून की जॉच की गयी 771 हाई रिस्क महिलाओं का चिन्हांकन एनसीडी कार्यक्रम अंतर्गत स्क्रीनिंग में 34361 उच्च रक्तचाप जॉच, 35331 शूगर की जॉच, 22414 मुख केन्सर, 14321 स्तन केन्सर, 1759 सर्वाईकल केन्सर टी.बी. मुक्त कार्यक्रम अंतर्गत 16476 टी.बी.स्क्रीनिंग, 3335 बच्चों का टीकाकरण किया गया, 454 व्यक्तियों की सिकल सेल एनिमिया स्क्रीनिंग, रक्तदान शिविर में 415 व्यक्तियों ने रक्तदान किया, 8395 व्यक्तियों की अन्य बिमारियों की जॉच व उपचार किया गया पोषण और देखभाल पर के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता द्वारा विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में परामर्श सत्र आयोजित किये गये, मासिक धर्म स्वच्छता पर किशोरियों को परामर्श दिया गया, एमसीपी कार्ड का वितरण किया जिसमें प्रसवपूर्व देखभाल, प्रसव, प्रसवोत्तर देखभाल और बाल टीकाकरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी रिकॉर्ड की जा रही है।

0 Comments