सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्वदेशी मेले का आयोजन
देवास: 23 सितंबर 2025 [शकील कादरी] शासन के निर्देशानुसार प्रदेश सहित जिले में सेवा पखवाड़ा अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के तहत जिले में मप्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मिशन संचालक एवं कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री के लिए मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत स्वदेशी मेले का शुभारंभ अतिरिक्त मिशन संचालक एवं सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा ने शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर मां चामुण्डा टेकरी स्थित सीढ़ी द्वार पर (मुख्य मार्ग) पर स्व सहायता समूहों के द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री हेतु स्वदेशी मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने मेले का निरीक्षण किया तथा सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान डीपीएम एनआरएलएम सुश्री शीला शुक्ला सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे। मेले में जिले के विभिन्न पंचायतों से आई स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने खाद्य उत्पादन, सजावटी सामान, चुड़ी, मेक्रम सामान इत्यादि की दुकानें लगाई है।

0 Comments