जिला जेल में गणेश उत्सव की धूम, जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक रहे अतिथियों के रूप में उपस्थित,,
भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महा आरती का आयोजन
देवास : जिला जेल देवास में गणेश उत्सव के पावन अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं महा आरती का आयोजन किया गया। यह आयोजन जेल में विराजित जेल गेट के राजा गणेश पांडाल में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला देवास श्री ऋतु राज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत जी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। दोनों अधिकारियों ने पांडाल में विराजित भगवान श्री गणेश के दर्शन कर महाआरती में भाग लिया एवं बंदियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम के अंतर्गत बंदियों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी उपस्थित जनों को भाव-विभोर कर दिया। इन प्रस्तुतियों में भजन, नृत्य, और नाट्य के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक परंपराओं की सुंदर झलक देखने को मिली। भजन संध्या में श्रीमती हिमानी मनवारे जेल अधीक्षक द्वारा भावविभोर कर देने वाले भजन की प्रस्तुति दी गई। एवं स्थानीय गायक कलाकार श्री दिलीप दरबार, सुश्री निशा खान, सुश्री रिजवाना खाना एवं उनकी मंडलीय द्वारा हृदय को स्पर्श करने वाले भजनों की प्रस्तुति ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया
माननीय कलेक्टर महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बंदियों के मानसिक एवं आध्यात्मिक उत्थान में सहायक होते हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह एक सकारात्मक पहल है जो जेल प्रशासन द्वारा सराहनीय रूप से की जा रही है।
इस आयोजन में जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे द्वारा मुख्य अतिथियों का भारतीय संस्कृति के अनुसार साफा व तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा श्री अनिल दुबे, जेल उपअधीक्षक द्वारा आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर समस्त जेल स्टाफ, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं बंदीजन उपस्थित रहे।

0 Comments