Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ द्वारा ईएसआईसी जागरूकता शिविर का आयोजन

अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक  द्वारा ईएसआईसी जागरूकता शिविर का  आयोजन 
देवास:अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ द्वारा ईएसआईसी के विभिन्न फायदे एवं शासन की योजना का लाभ दिलाने एवं शासन की योजना को संचालकों तक जानकारी देने हेतु हेतु आज दिनाँक 23.9.2025 को वशिष्ठ गुरुकुल आवास नगर में ईएसआईसी जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। ईएसआईसी अधिनियम 1948 उन इकाईयों फैक्ट्री / प्रतिष्ठान, अशासकीय संस्थाएं में लागू होता है जहाँ पर 10 या 10 से अधिक व्यक्ति कार्यरत होतें है। ईएसआईसी विभाग से आए अधिकारियों श्री मोहित कुमार विश्वकर्मा व श्री रवि कश्यप शाखा प्रबंधक द्वारा श्रम एंव रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी स्प्री योजना -2025 की जानकारी के साथ-साथ ईएसआईसी द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न हितलाभों चिकित्सा हितलाभ,नगद हितलाभ व पेंशन हितलाभ की जानकारी के साथ साथ ईएसआईसी द्वारा संचालित मेडिकल कालेज में बीमित के बच्चों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी व ऑनलाइन से पंजीकरण की प्रकिया से अवगत कराया। भारत सरकार द्वारा अनुमोदित नियोक्ता और कर्मचारियों के पंजीकरण को बढ़ावा देने की स्त्री योजना 2025 काफी महत्तपूर्ण है। यह योजना 1 जुलाई 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगी और अंपजीकृत नियोक्ताओं तथा संविदा और अस्थायी सहित सभी कर्मचारियों को निरीक्षण या पिछले बकाये की बाध्यता के बिना नामांकन करने का एक बार का अवसर प्रदान करती है। नियोक्ता विभागीय वेबसाइट www.esic.gov.in से डिजिटल रुप से अपनी इकाई का पंजीकरण कर सकते है। पंजीकरण नियोक्ता ‌द्वारा घोषित तिथि से वैध माना जाएगा, पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए कोई अंशदान या लाभ लागू नही होगा साथ ही पंजीकरण से पहले की अवधि के लिए कोई निरीक्षण या पिछले रिकॉर्ड की मांग नही की जायेगी। जागरूकता शिविर में अशासकीय शिक्षण संस्था संचालक संघ के अध्यक्ष राजेश खत्री, उपाध्यक्ष सैयद मकसूद अली, सचिव दिनेश मिश्रा, राजेश गोयल,शकील कादरी, नीरज शर्मा, सुरेश चौहान, दुर्गेश यादव,उस्मान शेख,सुशील मिश्रा,आजाद शेख, रियाज़ हसन,नारायण सिंह,प्रभात माचवे, रितेश मिश्रा, स्वप्निल वर्मा उपस्थित थे, कार्यक्रम में उपस्थित जन का आभार सचिव दिनेश मिश्रा ने माना उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी शकील कादरी ने दी !

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...