देवास। ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर कर्मयोग टीम द्वारा सेवा कार्य आयोजित किया गया। संस्था के वसीम शेख ने बताया कि इस दौरान देवास के एबी रोड और बायपास पर खुले में रहने वाले बच्चों को कपड़े, बिस्किट, चॉकलेट, कुरकुरे और अन्य तोहफे वितरित किए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य नबी-ए-करीम की शिक्षाओं पर अमल करते हुए इंसानियत, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश फैलाना था। बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान ही इस पहल की असली सफलता रही। कर्मयोग टीम समय-समय पर समाजसेवी और सेवा कार्य करती रही है तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया गया है। इस अवसर पर शकील कादरी, परवेज खान, मोहम्मद शेख, रेहान शेख, फैजान हुसैन , वसीम शेख, जावेद शेख, समीर अली, फिरोज खान, अली शेख मौजूद रहें।

0 Comments