तनावमुक्त जीवन हेतु अल्प विराम कार्यक्रम जनपद पंचायत बागली में सम्पन्न,,
तनाव मुक्त जीवन ही आदर्श जीवन है
देवास बागली :राज्य आनंदम संस्थान एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक बागली द्वारा जनपद पंचायत के सभा गृह में एक दिवसीय अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के लगभग 65 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जीवन की आपाधापी में स्वयं के साथ एक मुलाकात तथा जीवन में हर कार्य को प्रसन्नता के साथ करना, जिससे कार्य करने पर तनाव ना हो।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीण चौधरी श्रीमती शोभा गोस्वामी सुश्री श्यामा तोमर,आनंद विभाग से सम्भाग समन्वयक श्रीमती समीरा नईम म प्र.जन अभियान परिषद से विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक एवं परामर्शदाता राजेंद्र सिंह सेंधव महेश सोलंकी अशोक भाटी गोकुल राठौर वारिस अली,पं राकेश नागौरी आदि उपस्थित रहे। मुख्य प्रशिक्षक जिला आनंदक अधिकारी समीरा नईम एवं कार्यक्रम मास्टर ट्रेनर कृपाली राणा जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न अभ्यासों के माध्यम से तनावमुक्त जीवन जीने की कला सिखाई।
प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अल्प विराम कार्यक्रम ने उन्हें मानसिक शांति, सकारात्मक सोच और जीवन में संतुलन स्थापित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने माना कि ऐसे कार्यक्रम कार्यकुशलता बढ़ाने और जीवन में आनंद लाने के लिए अत्यंत उपयोगी हैं।
कार्यक्रम का आभार विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक ने व्यक्त किया।

0 Comments