विज्ञान महाविद्यालय देवास द्वारा जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन
देवास। श्रीमंत तुकोजी राव पंवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास द्वारा 27 सितम्बर को मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर के माध्यम से आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस महिला-पुरुष प्रतियोगिता के उदघाटन मुख्य अतिथि आशीष व्यास अध्यक्ष जनभागीदारी एवं प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार पलासिया के मार्गदर्शन में किया गया। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में देवास जिले के विभिन्न महाविद्यालय विधि महाविद्यालय देवास, विज्ञान महाविद्यालय देवास, कन्या महाविद्यालय देवास, शासकीय महाविद्यालय बागली से प्रतिभागियों ने सहभागिता दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष आशीष व्यास ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन कर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य प्रो. प्रमोद कुमार पलासिया ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को स्वास्थ के प्रति जागरूक रहकर एकाग्रचित होकर प्रतियोगिता में सहभागिता करना चाहिए ताकि हमारा लक्ष्य हमेशा जीत का रहें हार नहीं माने। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दुर्गा प्रसाद सोनी विज्ञान महाविद्यालय, महिला शिवानी सरोनिया कन्या महाविद्यालय देवास विजेता रहें तथा उपविजेता,असरफ अली शासकीय महाविद्यालय बागली एवं विधि महाविद्यालय देवास से तनिष्का प्रजापति रहे। टेबल टेनिस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में निर्णायक के रूप में, डॉ. संजय सिंह बरौनिया, प्रो संदीप सिंह रावत, प्रो अंकित सक्सेना,प्रो अरुण कुशवंशी, प्रो प्रमोद कुमार वर्मा की भूमिका रही। इस अवसर पर टीम मैनेजर के रूप में प्रो. अमित द्विवेदी,प्रो युगल किशोर शर्मा, प्रो. प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ. समीर खान, प्रो. नेहा राठौर, विशेष सहयोग प्रो. डॉ संजय सिंह बरौनिया, प्रो. संदीप सिंह नागर, प्रो. अमित द्विवेदी, प्रो गिरीश शिव, प्रो. नाजनीन पठान, प्रो. उषा गौड, प्रो. रश्मि जंजीरें, प्रो. नूर बी खान, नलिनी सोनी, दीपक गुप्ता, विजय कहार रहे। प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. संदीप सिंह नागर ने किया एवं आभार प्रो. नाजनीन पठान ने माना।
0 Comments