"स्वदेशी मेला राष्ट्र की प्रगति का प्रतीक है'
भाजपा ने किया स्वदेशी मेले का आयोजन, जनप्रतिनिधियों ने की खरीदी
देवास। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज देवास स्थित मल्हार स्मृति मंदिर में स्वदेशी मिले का प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव तथा देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने मेले का शुभारंभ किया।
स्वदेशी अपनाओ अभियान के अंतर्गत मल्हार स्मृति मंदिर में बहनों द्वारा हाथ से निर्मित वस्तुओ की दुकानें लगाई गई है। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सभी लोगों को स्वदेशी को अपनाना चाहिए। देश में निर्मित अथवा स्थानीय उत्पादों/वस्तुओं का हर संभव अधिकाधिक उपयोग करना चाहिए ताकि श्रमिकों को प्रोत्साहन के साथ देश की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती मिले। उन्होंने आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन के प्रति समर्पित इस अनूठे प्रयास को प्रोत्साहित किया। अतिथियों ने कहा कि हर घर स्वदेशी, हर युवा उद्यमी के आदर्श वाक्य के साथ, यह मेला राष्ट्र की प्रगति और सशक्तिकरण का प्रतीक है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने बताया कि अतिथियों ने आम लोगों से आह्वान किया कि आइए, हम सब मिलकर स्वदेशी उत्पादों को अपनाएं और देश को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में अपना योगदान दें। अतिथियों ने आग्रह किया कि हमने मेले से वस्तुओं का क्रय किया है। आप भी लोकल फॉर वोकल अभियान के अंतर्गत स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी करें। अपने दैनिक जीवन में भी स्वदेशी उत्पादों का प्रयोग कर वोकल फ़ॉर लोकल के संकल्प को मज़बूती प्रदान करें। इस अवसर पर बहादुर मुकाती, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भरत चौधरी, सुभाष शर्मा, मनीष सोलंकी, मनीष सेन, संजय दायमा, महेश चौहान, जुगनू गोस्वामी, सुरेश सिलोदिया, शुभम चौहान, देवेन्द्र नवगोत्री, नवीन सोलंकी, मधु शर्मा,नीतू जाधव, मोनिका शर्मा, पुष्प लता सोनगरा, सहित भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व आमजन भी उपस्थित थे। इस दौरान सभी ने यहां से सामान खरीदकर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दिया। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।

0 Comments