देवास: पायोनियर पब्लिक स्कूल में दिनांक 13 सितंबर शनिवार को देवास सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के तत्वाधान में अंतर विद्यालयीन हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता में देवास शहर के 12 विद्यालयों ने सक्रिय सहभागिता की।अनामय स्कूल के विद्यार्थियों ने वाद-विवाद में अपनी अद्भुत प्रस्तुति दी अपने- अपने विचार मजबूती व दृढ़ता के साथ प्रस्तुत किये। मुख्य अतिथियों द्वारा प्रतिभागियों की भाषा कौशल व वाक् कौशल की विशेष सराहना की गई। प्रतियोगिता में उपविजेता अनामय स्कूल रहा । विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गई। डायरेक्टर श्री आशीष शर्मा एवं प्राचार्य श्रीमती पूनम पुरोहित द्वारा विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ एवं बधाईयां दी ।

0 Comments