जिला स्तरीय डांस स्पोर्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जीता स्वर्ण व कांस्य पदक
देवास। जिला स्तरीय डांस स्पोर्ट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने स्वर्ण व कांस्य पदक अर्जित किया है। डांस प्रशिक्षक कुमकुम सोलंकी ने बताया कि उत्कृष्ट विद्यालय सिविल लाइंस देवास में आयोजित 5वीं जिला स्तरीय डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप एवं योगासन चैंपियनशिप व 5वीं राज्य स्तरीय डांस ट्रायल्स का आयोजन हुआ, जिसमें जिलेभर से लगभग 100 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें स्वामी विवेकानंद एजुकेशनल एकेडमी के बच्चों ने हिस्सा लिया। विद्यालय के बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन देते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय तीनों पुरस्कार अपने नाम कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय संचालक संजय पटवाला, प्राचार्य संदीप धवले, उप प्राचार्य रीता पति ने बच्चों की सराहना करते हुए बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाइयां दी।

0 Comments