दिगंबर जैन समाज ने क्षमावाणी मनाई
देवास। श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के सचिव शैलेंद्र जैन दोशी ने बताया कि श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट एवं दिगंबर जैन उत्सव समिति के द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज के लिए क्षमावाणी कार्यक्रम रविवार को मुख्य अतिथि श्रीमान संजीव जैन अपर कलेक्टर देवास एवं श्री पारसनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोहर जैन, शांतिनाथ मंदिर के अध्यक्ष आर सी जैन आदिनाथ मंदिर से मीना जैन महावीर धाम से पवन जैन एवं दिगंबर जैन उत्सव समिति अध्यक्ष संजय जैन कटारिया एवं संवरक्षक डॉ प्रमोद जैन की अध्यक्षता में पंडित भागचंद जैन के सानिध्य में मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलन कर की गई। मंगलाचरण लब्धि जैन एवं ख्याति जैन एवं टीम के द्वारा प्रस्तुति दी गई। स्वागत भाषण विमल जैन के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा उपवास करने वाले तपस्वियों उषा गंगवाल 16 उपवास, श्वेता जैन 10 उपवास, विकास जैन 8 उपवास, स्वर्णलता एवं मंदाकिनी जैन 5 उपवास 3 उपवास वाले कई सदस्यों का भी बहुमान किया गया। कक्षा 10 वीं 12 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक वाले एवं समाज में विशेष उपलब्धि प्राप्त किए बच्चों का सम्मान किया गया। दिगंबर जैन उत्सव समिति को विशेष सहयोग देने वाले दान दाताओं को भी सम्मानित किया।दस लक्षण महापर्व पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सतपथ, पुष्प,वर्धमान, जैन मिलन, उद्धभव ग्रुप, ब्राह्मी एवं पार्श्व महिला मंडल को सम्मानित किया गया। अतिथियों का स्वागत पवन जैन, एस पी सेठी,संजय उदय, रमेश जैन, हेमन्त सेठी, राजेन्द्र जैन, शैलेन्द्र जैन, प्रवीण पानोत अशोक जैन, पंकज जैन, मनीष जैन , अंकुर जैन, मुकेश बांझल, अर्पित जैन, अखिलेश जैन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन निलेश जैन छाबड़ा के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन महेन्द्र जैन पुष्प के द्वारा माना गया। तत्पश्चात सभी समाज जनों ने एक दूसरे से क्षमा याचना की ।
0 Comments