आयुक्त ने किया कचरा संग्रहण गाड़ियों के डिपो का निरीक्षण
देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा शहर मे घरों घर कचरा संग्रहण करने वाली कचरा गाड़ियों के सुचारू संचालन करने के निर्देश देने के उपरांत शुक्रवार 19 सितम्बर को उज्जैन रोड स्थित गाड़ियों के संधरण, संचालन के डिपो का निरीक्षण प्रात कालीन निरीक्षण के दौरान किया गया साथ ही वार्ड 23, 25, 26 की सफाई कार्य का भी सघन निरीक्षण कर इन वार्ड क्षेत्रों मे किसी भी तरह से कचरा पाईंट नही बन पाये ऐसे निर्देश स्वच्छता निरीक्षकों को दिये। आयुक्त के द्वारा डिपो के निरीक्षण मे कचरा गाड़ियों के संचालन पर जीपीएस सिस्टम की जानकारी ली गई। जिसमे उनके द्वारा पुछा गया कि जीपीएस केसे कार्य कर रहा है। ड्रायवर स्टॉप लेने पर कैसे उसकी कार्यवाही करते है एवं प्रतिदिन किलो मिटर की जानकारी चाही। सुबह कचरा संग्रहण गाड़ियां कितने बजे निकलती है। गाड़ियों की गति की जानकारी ली गई एवं वार्ड मे कचरा संग्रहण करने का टाईमिंग क्या है कि जानकारी भी ली गई।

0 Comments