देवास। विश्वकर्मा समाज द्वारा भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर निकले चल समारोह का जनता बैंक चौराहे पर पांचाल परिवार एवं जय श्री महाकाल मंडल द्वारा माता जी की चुनरी उड़कर भगवा दुपट्टे एवं पुष्पवर्षा कर समाज के महिला व पुरुषों का सम्मान किया गया। मंडल के राजेश पांचाल ने बताया कि इस अवसर पर स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण पांचाल की याद में पौधा रोपण किया जिसमें प्रमुख रूप से जय श्री महाकाल मंडल के संस्थापक बंटी जाधव, ओम प्रकाश पंचाल, मुकेश पांचाल, मयूर पांचाल, राहुल पांचाल, रुद्राक्ष पांचाल, पुरुषोत्तम सिसोदिया, कृष्णा सोनी, सनी शर्मा, शुभम केवट, जयंत सिंह गोयल, मातृशक्ति सविता पांचाल, रिंकू पांचाल, ज्योति पांचाल, माया पांचाल आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी मंडल के मोंटी जाधव ने दी।
0 Comments