Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज देवास का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न

श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज देवास का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न

देवास। श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन लगन होटल रेलवे स्टेशन पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कान्यकुब्ज ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल रायपुर, राष्ट्रीय मंत्री पं. रज्जन अग्निहोत्री रायपुर, पं. श्याम तिवारी दुर्ग, अध्यक्ष जबलपुर पं. संतोष मिश्र, परामर्शदाता पं. अमिताभ तिवारी देवास रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पं. ललित शर्मा प्रेस क्लब अध्यक्ष ने की।

विशेष अतिथियों में पं. रामचंद्र दुबे इंदौर, पं. वीरेंद्र शर्मा, पं. प्रकाश मिश्रा इंदौर, पं. सुनील तिवारी अध्यक्ष धार, पं. रवि शुक्ल बड़वाह, श्रीमती रक्षा मिश्रा रतलाम, डॉ. प्रतिभा शर्मा सोनकच्छ, दूरदर्शन निर्देशक झालावाड़ पं. मुकेश दुबे और श्रीमती कमला द्विवेदी शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के पूजन और भव्य आरती से हुई, जो पं. मयंक मिश्र कथावाचक ने संपन्न कराई। समाज अध्यक्ष पं. धर्मेंद्र मिश्रा, महामंत्री पं. मयंक शुक्ल, पं. दिलीप मिश्र, महू अध्यक्ष पं. भूपेश तिवारी, पं. रामकृष्ण शुक्ल, श्रीमती वीणा तिवारी, सर्व ब्राह्मण महासंघ के अध्यक्ष पं. प्रशांत शर्मा, पं. शिवेंद्र तिवारी सहित अन्य सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण एकत्रीकरण तथा संभाजी नगर में होने वाले राष्ट्रीय विप्र सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम दोपहर तीन बजे आरंभ होकर शाम छह बजे स्नेह भोज के साथ सम्पन्न हुआ। इसमें समाज के वरिष्ठ आजीवन सदस्यों तथा कक्षा दसवीं और बारहवीं में अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं का सम्मान किया गया। पं. कोदरमल व्यास शिक्षक सम्मान पं. धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा श्रीमती अनामिका अग्निहोत्री को और श्रीमती सरला देवी व्यास द्वारा शोभा मिश्रा, पं. गोरीशंकर मिश्र उज्जैन तथा पं. भूपेश तिवारी महू को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

पत्रिका विमोचन

श्री कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की पत्रिका ‘श्री कान्यकुब्ज’ के सातवें अंक का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। श्रीमती कमला देवी शिक्षा सम्मान के अंतर्गत कक्षा दसवीं और बारहवीं में अस्सी प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पं. रामचंद्र दुबे ने माता जी की स्मृति में विशेष आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पं. अनिल पारेजी पूर्व जिला जज, प्रेम नारायण मालवीय, धवलचंद जैन, अमरचंद्र जैन और कैलाश दुबे उपस्थित रहे।

नागरिक अभिनंदन

राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष पं. अरुण शुक्ल का साफा बांधकर और राजाराम जी की प्रतिमा भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया। इसी प्रकार पं. रमेश शर्मा को भगवान राम जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। धार अध्यक्ष पं. सुनील तिवारी को राष्ट्रीय मंत्री का नियुक्ति पत्र पं. अरुण शुक्ल द्वारा प्रदान किया गया।


जयपुर राजस्थान से राष्ट्रीय मंत्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चि. ओजस तिवारी का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में पं. शरद शुक्ल, पं. रितेश त्रिपाठी, पं. अचल अग्निहोत्री, पं. रितेश शुक्ल, पं. अरविंद तिवारी, पं. अनिल मिश्र, पं. संदीप शुक्ल, पं. देवकीनंदन समाधिया, श्रीमती अर्चना दुबे धार, श्रीमती करुणा मिश्र उज्जैन, पं. सुनील त्रिवेदी धार सहित समाज के अनेक स्वजातीय बंधुओं का विशेष सहयोग रहा। संचालन पं. त्रिभुवन शर्मा ने किया और आभार प्रदर्शन पं. अनिल मिश्रा ने किया।


Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...