भारतीय थल सेना में सूबेेदार मेजर के पद पर से सेवानिवृत्त होने पर खान का भव्य स्वागत
देवास। आरिफ खान पिता भूरे खान भारतीय थल सेना में सूबेेदार मेजर के पद पर पदस्थ थे। आपने 1996 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। दो वर्ष गोवा में ट्रेनिंग केे पश्चात 1998 से जबलपुर सिंगनल कोर की बॉडी बिल्डिंग टीम में शामिल हुए। आपने यही से बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की और आपने भारत किशोर, 7 टाईम मिस्टर एमपी. झारखंड में मोस्ट मस्कुलर मेन, आर्मी गोल्ड, सर्विसेस गोल्ड, नेशनल सिल्वर तथा ताशकंद उज्बेकिस्तान में 12 वीं बॉडी बिल्डिंग चैम्पियनशिप भाग लिया। आपने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देते हुए देश को कई मेडल दिलवाए। 1 सितम्बर कोे जबलपुर से सेवानिवृत्ति के पश्चात देवास आगमन पर कार्यक्रम आयोजित कर आरिफ खान का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम,कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रदीप चौधरी,अल्पसंख्यक कांग्रेस के गोलू हाजी, लियाकत मिलन, हारिस गजधर,सलीम सर ,राजा खन्ना,विकास जाट पार्षद, शब्बीर भाई, असलम भाई, अकरम भाई, राजू सोनी, शाहबुद्दीन, अमन, जावेद, आर्यन, आदिल मिलन, खालिक भाई, अयान एवं समाजजनों व इष्ट मित्रों ने पुष्पमालाओं से भव्य स्वागत किया।

0 Comments