राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार शा.मा.वि.बीजेपुर को मिला
देवास। स्वच्छ एक हरित विद्यालय मूल्यांकन 2025 के विषय अंतर्गत जिला पंचायत देवास में कार्यशाला आयोजित कि गई तथा राज्य एवं जिला स्तर पर पूर्व में चयनित विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। मानव संसाधन एवं विकास विभाग नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिए राज्य के सभी शासकीय अशासकीय विद्यालयों के बीच स्पर्धा में जिले के आगरोद संकुल के शा.मा.वि. बिजेपुर ने जिले में एकमात्र शासकीय विद्यालय रूप में राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय सम्मान प्राप्त किया। इस स्पर्धा मे विद्यालय में पेयजल, शौचालय, रख-रखाव, विद्यार्थियों के व्यवहार को आधार मानकर तथा प्रतियोगिता के लिए किये गये माप दंडों के आधार पर विद्यालय को 100 मे से 97 अंक प्राप्त हुए थे। जिले में स्वच्छता में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने के लिए मानव संसाधन एवं विकास विभाग नई दिल्ली द्वारा विद्यालय को राज्यस्तरीय अवार्ड प्रदान किया गया। उलेखनीय है कि वर्ष 2013 विद्यालय आरंभ होने के मात्र विगत 12 वर्ष में वरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में प्रधान अध्यापक किशोर कनासे, शिक्षिका श्रीमती आशा तिलोदिया एवं विद्यार्थीयों के अर्थक प्रयासो से विद्यालय को यह राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त हुआ है। विगत दिवस मानव संसाधन एवं विकास विभाग दिल्ली द्वारा प्राप्त स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 का राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ज्योति शर्मा द्वारा प्रदान किया गया । प्रधान अध्यापक किशोर कनासे एवं शिक्षिका श्रीमती आशा तिलोदिया द्वारा पुरस्कार प्राप्त किया गया। इस अवसर पर सहायक संचालक श्री शिवनंदन प्रजापति, डीपीसी अजय मिश्रा ने भी मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन बीआरसी किशोर वर्मा ने किया। जनशिक्षक मुकेश तिवारी, जनशिक्षक विजय सोलंकी, संजीव वर्मा, लोकेश कुमावत, घनश्याम भगत, मंजू पांडे, प्रिया चतुर्वेदी एवं जन शिक्षा केंद्र के सभी शिक्षक साथियों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।

0 Comments