Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस पर देवास शहर में निकली भव्य शोभायात्रा,,,रथ, घोड़ी, चलित झांकी, पारंपरिक आकर्षक परिधान रहे आकर्षण का केंद्र, विभिन्न संस्थाओं ने मार्ग में जगह-जगह किया स्वागत

भगवान विश्वकर्मा पूजन दिवस पर देवास शहर में निकली भव्य शोभायात्रा,,,

रथ, घोड़ी, चलित झांकी, पारंपरिक आकर्षक परिधान रहे आकर्षण का केंद्र, विभिन्न संस्थाओं ने मार्ग में जगह-जगह किया स्वागत
देवास। सर्वश्री विश्वकर्मा वंशज जिला संगठन देवास के तत्वावधान में देवास शहर में पहली बार सर्व विश्वकर्मा समाज ने संगठित होकर विश्वकर्मा पूजन दिवस मनाया। चल समारोह धूमधाम से निकाला गया जिसमें रथ, घोड़ी, चलित झांकी, पारंपरिक आकर्षक परिधान आकर्षण का केंद्र रहे। विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं ने मार्ग में जगह-जगह चल समारोह का स्वागत किया। प्रारंभ में महावीर नगर स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में भगवान श्री विश्वकर्मा का पूजन, अभिषेक और आरती हुई। बाद में खेड़ापति हनुमान मंदिर से चल समारोह प्रारंभ हुआ जो एमजी रोड पर तहसील चौराहा, नॉवेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, जनता बैंक चौराहा, जवाहर चौक, मनकामनेश्वर मंदिर, तीन बत्ती चौराहा, पीठा रोड, अलंकार मार्केट होते हुए केदारेश्वर मंदिर के सामने से होते हुए शांतिपुरा रोड और वहां से मीरा बावड़ी, चिमनाबाई स्कूल से श्री विश्वकर्मा मंदिर महावीर नगर पर समाप्त हुआ।
समापन समारोह पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव खंडेलवाल, एमआईसी सदस्य गणेश पटेल, पार्षद आलोक साहू, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नवगोत्री, महामंत्री नवीनसिंह सोलंकी मातोश्री, अखिल भारतीय जांगीड़ ब्राम्हण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुदयाल बरनेला आदि के आतिथ्य में संपन्न हुआ। सर्वश्री विश्वकर्मा वंशज जिला संगठन देवास के अध्यक्ष पीडी शर्मा और श्री विश्वकर्मा मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया भगवान विश्वकर्मा के पांचों पुत्रों के वंशों को एक साथ मिलाकर इस आयोजन को भव्यता दी गई। जिसमें विश्वकर्मा वंशजों ने बढ़-चढ़कर तन, मन, धन से सहयोग करते हुए इसे सफल बनाया।
     खुशी हुई इतना बड़ा आयोजन देखकर
समापन अवसर पर संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा राजीव खंडेलवाल ने कहा कि यह मंदिर करीब एक दशक पूर्व से बना हुआ है लेकिन वर्ष में कभी-कभार ही यहां आयोजन हुआ करते हैं लेकिन इस बार सर्व विश्वकर्मा वंशज को एक जाजम पर लाकर शर्माद्वय ने एतिहासिक कार्य किया है। यहां पैवर्स लगाने सहित विकास कार्य में हर संभव प्रयास किया गया है। श्री खंडेलवाल ने कहा समाज की इस एकता की वजह से ही समाज की मांग को ध्यान में रखते हुए संगठन में भी इस समाज को नेतृत्व का मौका मिले, ऐसा वे व्यक्तिगत स्तर पर भी प्रयास करेंगे। विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी ने कहा कि विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार से जब विश्वकर्मा वंशजों ने संपर्क किया था, तब उन्होंने आश्वासन दिया था कि मंदिर को वे मुख्य मार्ग से जोड़ने का रास्ता खुलवाएंगे और इस बार चल समारोह उसी रास्ते से होकर जाएगा, और यही हुआ जिसके लिए तालियों की गड़बड़ाहट के साथ समाजजनों ने विधायक श्रीमंत राजे का आभार माना। इस अवसर पर पेंशनर्स महासंघ ने समाज अध्यक्ष श्री शर्मा सहित सामाजिक बंधुओं का अभिनंदन किया। समारोह में देवास, इंदौर, सीहोर, हरदा, भाेपाल सहित कई जिलों से सामाजिक बंधुओं ने भाग लेकर इस ऐतिहासिक कार्य को अपने यहां भी अमल करने की मंशा जताई। संचालन साक्षी शर्मा ने किया। व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन के सहयोग पर महिला मंडल ने पुलिस टीम का अभिनंदन किया। आयोजन में महिला का विशेष सहयोग रहा जिन्होंने देवास शहर सहित अपने आसपास के नगर, कस्बों में जाकर सामाजिक बंधुओं का आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...