देवास। मध्य प्रदेश प्रशासन के समान्य प्रशासन विभाग के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश मे 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 के दौरान सेवा पखवाड़ा मनाया जाना हैं, इस अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी, स्वछता, सेवा, ओर जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को व्यापक रूप देना हैं। नागरिकों मे स्वच्छता, सेवा ओर सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना हैं। इसी के अंतर्गत संस्था राह ए कलाम द्वारा राज्य आनंदम विभाग के साथ अली पब्लिक स्कूल मे पौधा रोपण कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर राज्य आनंदम विभाग की डॉ समीरा नईम भी मौजूद थी जिन्होंने स्कूली बच्चो के साथ मिल कर स्कूल प्रांगण मे पौधे रोपित किए एवं इन पौधों की देख रेख का बच्चो से प्रण दिलवाया ओर पेड़ पौधों का हमारे जीवन मे क्या महत्व इसे विस्तार से समझाया। इसी के साथ विद्यार्थियों ,शिक्षिकाओं के द्वारा अपने घर एवं उसके आसपास भी पौधा रोपण कर नगर की जलवायु को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया गया ।डॉ समीरा द्वारा आनंद विभाग की विभिन्न गतिविधियों से सबको जोड़ा गया।

0 Comments