देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा शहर के विकास की महती योजनाओं मे मुख्यमंत्री अधोसंरचना शहरी एवं पुर्नघनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत प्रथम चरण आयएसबीटी इन्टर स्टेट बस टर्मिनल के कार्यो एवं आयएसबीटी मे द्वितीय चरण के विकास कार्यो के क्रियान्वयन की निर्माण ऐजेंसियों एवं ठेकेदारों एवं नगर निगम के तकनिकी यंत्रियों की समीक्षा बैठक 24 सितम्बर बुधवार को निगम बैठक हाल मे ली जाकर कार्यो को तेजगति से समयसीमा मे करने के निर्देश जारी किये गये।
बैठक मे आयुक्त को आयएसबीटी के अन्तर्गत इन्टर स्टेट बस टर्मिनल के कार्य में बस टर्मिनल आंतरिक रोड एवं स्टार्म वाटर सप्लाय एवं वाटर सप्लाय, सिवरेज आदि के कार्य सम्मिलित हैं। जिनका लगभग 80 प्रतिशत का कार्य पूर्ण किया गया है। शेष 20 प्रतिशत कार्य जिनमें मुख्यत: टर्मिनल शेड्स के निर्माण एवं एडमिन बिल्डींग की रंगाई पुताई एवं अन्य छोटे कार्य शेष बचें हैं। उक्त कार्य निर्माण एवं कंसल्टेंट मेहता एण्ड एसोसियेट के प्रतिनिधि तथा निगम के तकनिकी यंत्रियों ने अगवत कराया गया। आयुक्त ने योजनान्तर्गत शेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये।
बैठक मे शासन की पुर्नघनत्वीकरण योजनान्तर्गत आयएसबीटी फेस—2 के कार्यो को समंदडिया बिल्डर देवास द्वारा किया जा रहा है। कार्यों के संबंध मे समंदडिया बिल्डर प्रतिनिधि एवं टेक्निकल हेड प्रमोद बराडिया के द्वारा अवगत गया व योजना के निर्माण कार्यो की जानकारी दी गई। इसी योजनान्तर्गत प्रस्तावित कार्यो हेतु भूमि आवंटन नही होनें से कार्य प्रारंभ नही होने की जानकारी से अवगत कराने पर आयुक्त के द्वारा जिला प्रशासन से जमीन आवंटन हेतु कार्यवाही करने के निर्देश तकनिकी यंत्रियों को दिये गये। आयुक्त के द्वारा इन योजनाओं के शेष बचे कार्यो को मार्च 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये। इसी बैठक मे आयएसबीटी के द्वितीय चरण मे भगवती द्वार सराय एवं जवाहर नगर मे झोनल कार्यालय के निर्माण की समीक्षा की गई तथा उक्त कार्यो को जनवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये।
इसी प्रकार बैठक मे अमृत—2.0 योजनान्तर्गत जल वितरण योजना की समीक्षा की गई। जिसमे निगम प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती ने अवगत कराया कि इसमे 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं डब्ल्युटीपी निर्माण हेतु भूमि आवंटन समय पर नही होने से कार्य मे कुछ विलंब हुआ साथ ही ओव्हर हेड टेंक जल वितरण पाईप लाईन के कार्य मार्च 2026 तक की समयावधि में पूर्ण होने के बारे मे बताया गया। आयुक्त के द्वारा योजना मे तय निर्धारित समयसीमा मे कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किये गये। साथ ही आम नागरिकों की योजना मे नल संयोजनों को देने के भी निर्देश जारी किये गये।
बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, आरती खेडेकर, उपायुक्त वित्त दिपक पटेल, प्र. कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री दिनेश चौहान व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

0 Comments