साईनाथ मेमोरियल स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय सम्मान से सम्मानित
देवास:नगर निगम देवास ने किया गरिमामय आयोजन शासकीय अशासकीय विद्यालयो के सेवा निवर्त शिक्षक,उत्कृष्ट शिक्षक, उत्कृष्ट विद्यालय, महाविद्यालय हुए सम्मानित इसमें साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल को भी उत्कृष्ट विद्यालय का सम्मान मिला, स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर स्थित हाल में शिक्षा जगत की महान शख्सियतो शिक्षाविद के बीच सम्मान समारोह आयोजित किया गया उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यालय संचालक शकील कादरी प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील को शाल,श्रीफल पुष्पमाला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया सम्मान के अवसर पर नगर निगम उपायुक्त आरती खेडेकर, नगर निगम सामान्य प्रशासन समिति अध्यक्ष श्रीमती पिंकी दायमा, सामान्य प्रशासन विभाग समिति के प्रतिनिधि श्री संजय दायमा, श्री सोनू परमार,श्रीमती खुशबू निलेश वर्मा, श्रीमती रितु सवनेरे के साथ-साथ अन्य अतिथि भी उपस्थित रहे,, शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों और शिक्षा जगत को समर्पित नगर निगम देवास के बैनर तले सर्वश्रेष्ठ आयोजन रहा ,विद्यालय को सम्मानित होने पर खेल गुरु श्री राधे श्याम सोलंकी,श्री देवेंद्र कुमार बंसल,श्री दिलीप सिंह ठाकुर,श्री दिलीप सिंह चौहान,श्री ओम प्रकाश दुबे, श्री प्रवीण श्रीवास्तव ने विद्यालय परिवार को बधाइयां प्रेषित की !
0 Comments