देवास: ब्राइट स्टार पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई, जो मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सहयोग से संपन्न हुई। कार्यशाला का मुख्य विषय रहा टी.बी., एच.आई.वी. वायरस, नशा-मुक्ति तथा मोबाइल/पाउच जैसी लतों से बचाव। इस अवसर पर विद्यार्थियों को इन बीमारियों एवं लतों के दुष्प्रभावों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही यह भी बताया गया कि किसी भी रोगी के प्रति हमें भेदभाव नहीं करना चाहिए, बल्कि उसे उचित उपचार एवं परामर्श दिलाने में सहयोग करना चाहिए।
विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और रुचि के साथ कार्यशाला में भाग लिया तथा अपने जीवन को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने हेतु उपयोगी जानकारियाँ अर्जित कीं। इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य रहा – एड्स एवं टी.बी. जैसी बीमारियों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना, परामर्श उपलब्ध कराना तथा समाज में एक स्वस्थ एवं सकारात्मक वातावरण का निर्माण करना।

0 Comments