देवास:[शकील कादरी]मध्य प्रदेश राष्ट्रभाषा प्रचार समितिं जिला देवास एवं पद्मजा स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 08 सितम्बर को स्कूल प्रांगण में जिला स्तरीय प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता आयोजित की गई और दिनांक 09 सितम्बर को पुरुस्कार वितरण किया गयाI देवास जिले के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने साहित्यिक विधाओं जैसे काव्यपाठ, एकल लोकगीत, वादविवाद तथा चित्रांकन से शब्दांकन में प्रतिभागिता की एवं अपनी प्रतिभा का परिचय दियाI कार्यक्रम का प्रारम्भ पद्मजा स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआI पुरुस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता डॉ अशोक वाजपेयी, पूर्व प्राचार्य, शा महाविद्यालय इंदौर द्वारा की गईI कार्यक्रम की मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ रंजना अरगड़े रहीI कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में प्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ उल्का यादव,
डॉ उमा वाजपेयी, डॉ निश्छल यादव एवं श्री सुनील माहेश्वरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त सम्मिलित रहे ! प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध साहित्यकार श्री मनीष वैद्य, भू-जल वैज्ञानिक श्री हिमांशु कुमावत, लेखिका श्रीमती मंजू जैन, लेखिका श्रीमती सुमन कुमावत एवं शिक्षाविद श्री दीपक शुक्ला सम्मिलित रहेI अतिथि परिचय जिला प्रचार समिति की उपाध्यक्ष सुश्री सोफिया कुरैशी द्वारा दिया गया !अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ अशोक वाजपेयी ने हिंदी को जनमानस की भाषा बनाने हेतु क्लिष्टता से मुक्त करने के प्रयास करने की बात कहीI मुख्य अतिथि डॉरंजना अरगड़े ने विद्यार्थिओं को पाठ्य पुस्तकों से इतर हिंदी साहित्य का अध्ययन करने की सलाह दी और अपने जीवन में नैतिक मूल्यों का सम्मान करने की शिक्षा दी!कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती यशोधरा भटनागर को उनकी कृति 'तुम्हारा अक्स' के लिए राजभाषा हिंदी सम्मान २०२४ में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त करने के लिए शॉल एवं मोती-माला देकर सम्मानित किया गयाI कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य लोगों में डॉ कोमल जैन, सुश्री रेखा वर्मा, श्री प्रेमनाथ तिवारी आदि शामिल रहेI प्रतिभागियों में छात्रा हर्षिता चौधरी,अदिति गोपनारायण ने वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष एवं विपक्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार राजपाल यादव ने लोकगीत, नंदिनी प्रजापत ने काव्यपाठ एवं मान्यता तिवारी ने चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कियाI प्रथम,द्वितीय,तृतीय पुरुस्कार विजेताओं को ट्रॉफी, प्रशस्ति-पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गयाI सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र व नगद राशि प्रदान की गई अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाI कार्यक्रम के अंत में म.प्र. राष्ट्रभाषा समिति जिला देवास के उपाध्यक्ष श्री स्वप्निल जैन ने धन्यवाद् भाषण दियाI कार्यक्रम का संचालन जाह्नवी चौधरी द्वारा किया गया I कार्यक्रम के आयोजन में विकास देशमुख शशिकांत नकसवाल ,प्रतीक्षा वर्मा , अपूर्वा प्रचंड एवं हिमांशु जैन का विशेष योगदान रहा !
0 Comments