मंतशा खान का वाणिज्य कर अधिकारी बनने पर हुआ भव्य स्वागत
देवास। वक्फ कमेटी जिलाध्यक्ष एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश मंत्री जुबेर लाला तथा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष परवेज विनर ने कांटाफोड़ निवासी मंतशा खान के वाणिज्य कर अधिकारी (कमर्शियल टैक्स ऑफिसर) बनने पर उनके निवास पर पहुँचकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें गुलदस्ता, प्रशस्ति पत्र भेंट कर स्वागत किया। मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने वीडियो कॉल के माध्यम से मंतशा खान को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के दौरान जहीद शेख, जाकिर पटेल, फिरोज खान, जहूर शाह, रहीस भाई लाला सदर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जब्बार शाह वेल्डर, अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मंसूर ठेकेदार, इसरार पठान, हम्मू टेलर, अफजल शानी, इस्लाम पटेल, यासीन ठेकेदार, रमजान मंसूरी आदि ने भी शुभकामनाएँ व्यक्त कीं। मूलतः ग्राम कानड़ा, जिला देवास निवासी मंतशा खान ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल कर क्षेत्र और समाज का नाम रोशन किया है। पिता हामिद खान की होनहार बेटी मंतशा की सफलता पूरे समाज के लिए प्रेरणास्रोत मानी जा रही है।

0 Comments