Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ के तहत एक साथ, एक दिन,एक घंटे स्वच्छता श्रम दान कार्यक्रम कालूखेड़ी तालाब पर आयोजित हुआ

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ के तहत एक साथ, एक दिन,एक घंटे स्वच्छता श्रम दान कार्यक्रम कालूखेड़ी तालाब पर आयोजित हुआदेवास। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर नगर निगम द्वारा गुरूवार 25 सितंबर को प्रखर राष्ट्रवादी (पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी) के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 8 से बजे एक साथ, एक दिन,एक घंटे स्वच्छता श्रम दान कार्यक्रम वार्ड क्रमांक 5 स्थित कालूखेड़ी तालाब पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,नगर निगम सभापति रवि जैन, निगम आयुक्त दिलीप कुमार वार्ड पार्षद व निगम सामान्य प्रशासन विभाग समिती अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय दायमा द्वारा हाथ में झाड़ू थाम कर शहर वासियों को स्वच्छता का सन्देश दिया गया। तथा तालाब मे विसर्जित की गई मूर्तियों के बनाने मे उपयोगी की गई लकडीयो, ढांचों व अनुपयोगी सामग्री को हटाया गया।
श्रमदान कार्यक्रम के दौरान निगम सहयोगी संस्था बेसिक्स के सदस्यगण, सरदाना इंटरनेशनल स्कूल, साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल, एमराल्ड ऐकेडमी, न्यू एरा स्कूल आदि विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साह के साथ श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिया साथ ही हिंद फौज ऐकेडमी के जितेंद्र गोस्वामी एवं टीम द्वारा स्वच्छता और देश भक्ति के नारों से कार्यक्रम में जोश व उत्साह भर दिया। विद्यालय से कार्यक्रम में जुड़े अध्यापकों द्वारा श्रमदान कर शहर वासियों को अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ व सुंदर रखने की अपील की। कार्यक्रम के अन्त मे अतिथीयों द्वारा सभी उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ साईनाथ स्कूल संचालक शकील कादरी ने दिलाई।
स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी, कार्यक्रम नोडल अधिकारी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसोदिया, उपयंत्री मुशाहीद हन्फी, सुर्यप्रकाश तिवारी, स्टेनो भोलासिह जादौन, हरेन्द्रसिह ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक भूषण पंवार,रवि गोयनार, रणजीतसिह पंजाबी, विशाल जोशी, उमेश चतुर्वेदी, अरूण तोमर, शैलैनद्र परिहार, कुशणाल दुबे, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, खेल विभाग से जावेद पठान, असीम शेख एवं नगर निगम अधिकारी कर्मचारियों के साथ के साथ स्वच्छ भारत मिशन टीम की उपस्थित रही।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...