बच्चों के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण जरूरी.. बीआरसी वर्मा
देवास।बच्चों के स्वास्थ्य के लिए टीकाकरण जरूरी है। टीकाकरण से विभिन्न बीमारियों की रोकथाम होती है। यह विचार शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में बच्चों के टीकाकरण अवसर पर बीआरसी श्री किशोर वर्मा ने प्रकट किए। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि विद्यालय 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को टी डी टीका लगाया गया। शासकीय अस्पताल की एएनएम रजनी तिवारी ने विद्यालय के 48 बच्चों को टीका लगाया। इस टीकाकरण से बच्चों को काली खांसी ,टिटेनस से बचाव होता है। बच्चों को किसी प्रकार का भी इन्फेक्शन नहीं होता और उनका इम्युनिटी पावर भी बढ़ता है। इस अवसर पर नाजमा खान, शकुंतला मालवीय ,प्रियंका गौड़, अलका परमार ,राजेश चौहान उपस्थित थे।

0 Comments