Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

सनफार्मा के सीएसआर पहल ‘नवोदय शिक्षा सारथी’ के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

सनफार्मा के सीएसआर पहल ‘नवोदय शिक्षा सारथी’ के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
देवास: [शकील कादरी]सनफार्मा के सीएसआर पहल ‘नवोदय शिक्षा सारथी’ के अंतर्गत 15 एवं 16 सितम्बर 2025 को होटल श्री खेड़ापति में दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अजय मिश्रा, डीपीसी सह सीएसआर नोडल अधिकारी एवं श्री किशोर वर्मा बीआरसी देवास द्वारा किया गया। प्रथम दिवस पर इस पहल का उद्देश्य कक्षा 5वीं के विद्यार्थियों को न केवल जवाहर नवोदय विद्यालय अपितु अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाना है। 

प्रशिक्षण में शा. मा. वि. क्र 3, 4, 7, चिमना बाई, शा. प्रा. वि. इटावा, ईपीईएस मा. वि. जवाहर नगर, शा. उ. मा. वि. नूतन, शा. क. मा. वि. राधाबाई, शा. पीएम श्री अमोना,  ईपीईएस मा. वि. रसूलपुर तथा ईपीईएस मा. वि. अनवटपुरा से चयनित 18 शिक्षकों ने भाग लिया। 
शिक्षकों को तार्किक तर्क (Logical Reasoning),अंकगणितीय परीक्षा (Arithmetic Test) तथा भाषा बोध (Language Comprehension) पर मार्गदर्शन दिया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों की तैयारी हेतु 9 प्रभावी चरणों की जानकारी दी।
द्वितीय दिवस पर इस अवसर पर सनफार्मा के प्रबंधक श्री प्रवीण रघुवंशी ने प्रतिभागी छात्रों हेतु प्रतियोगिता की तैयारियां हेतु पाठन सामग्रियों का वितरण किया गया। 
विद्यार्थियों की मानसिक क्षमता एवं तनाव प्रबंधन से जुड़ी शंकाओं का समाधान करने प्रशिक्षण दिया गया। 
यह पहल न केवल शिक्षकों को सशक्त बना रही है बल्कि विद्यार्थियों को नवोदय जैसी अन्य प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए बेहतर रूप से तैयार करने में भी सहायक सिद्ध होगी। प्रशिक्षण के दौरान सनफार्मा से शेख निसार तथा आसरा संस्था के सीईओ श्री शैलेश श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...