पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में कई निर्णय
देवास। अवंतिका नगर स्थित डाॅ. एस.एस.मालवीय के चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के साथ पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ जिला देवास की जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक संरक्षक मार्गदर्शक एम.एल.मालवीय देवड़ा, जिलाध्यक्ष देवीशंकर तिवारी की अध्यक्षता एवं डाॅ. एस.एस. मालवीय के मुख्य आतिथ्य में वार्षिकोत्सव के संबंध में आयोजित की गई। इसमें सर्वानुमति से निर्णय लिये गये कि इस वर्ष जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पेंशन अधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आॅफ इंडिया और पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक रहेंगे। जिसमें हाई स्कूल, हायर सेकंडरी, स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं में वर्ष 2025 की परीक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा तथा 75 वर्ष सेे अधिक उम्र के अर्थात जिनका जन्म सन 1950 में हुआ है उन सभी पेंशनर और वरिष्ठ नागरिकों का शाल और मोती की माला से सम्मान किया जाएगा तथा सर्वाधिक उम्र वाले 1 पेंशनर अथवा वरिष्ठ नागरिका सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए समितियों का गठन किया गया। जिसमें भोजन समिति में शंकरलाल शर्मा, गोपालसिंह राठौर और प्रकाश चैधरी को सम्मिलित किया गया है। निमंत्रण पत्र और प्रशंसा पत्र एम.एल.मालवीय तथा अरविंद शर्मा तैयार करेंगे। मंच की व्यवस्था एम.एल.सोलंकी और विक्रमसिंह अमलावदिया करेंगे। सम्मेलन में पंजीयन एवं स्वागत का कार्य गोवर्धनसिंह जलखेडिया और देवकरणसिंह मालवीय करेंगे। पुरस्कार क्रय समिति में एम.एल. मालवीय देवड़ा, हेमलता परिहार, अशोक चैहान, अरविंद शर्मा रहेंगे। अनुशासन एवं समन्वय का कार्य फूलसिंह नागर, रामलाल लुनवानिया करेंगे। बैठक में राधेश्याम सोलंकी, शंकरलाल शर्मा, रामप्रसाद खराडिया, अनिल नागर तथा शिवनारायण पाठक ने अपने विचार रखे। बैठक में अरूण कुमार शैव्य, छोटेलाल माली, रायसिंह जामले, नाथूलाल राठौर, कालूराम नवगोत्री, रतनलाल सोनी, दयाराम लुवानिया आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला सचिव अरविंद शर्मा ने किया तथा आभार प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मोहरी ने माना। संघ के दिवंगत पेंशनर्स साथियों कोे श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही बैठक का समापन हुआ।


0 Comments