देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर में ढोल ग्यारस के पावन अवसर पर भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। दिनभर बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। शीश के दानी के राजभोग आरती में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मंदिर परिसर जयकारों से गूंज उठा। हरिओम उपाध्याय और हिमांशु विजयवर्गीय ने श्याम भजनों की अलौकिक प्रस्तुति देकर माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया। पवित्र ज्योत में श्याम प्रेमियों ने आहुति अर्पित कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया। बाबा श्याम का दिव्य श्रृंगार उज्जैन के कलाकारों द्वारा चंदन, केशर और सुगंधित पुष्पों से किया गया, जिसने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। महा आरती और प्रसाद वितरण के भव्य आयोजन में श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, नरेंद्र मुंद्रा, विक्रम शर्मा, रत्नेश बंसल सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर परिसर श्याम नाम के जयकारों से गूंजता रहा और भक्त स्वयं को लखदातार की असीम कृपा का पात्र मान आनंदित होते रहे।

0 Comments