आदर्श कॉलोनी विनायक परिसर में आनंद मेले के साथ हुआ गणेश उत्सव का समापन
देवास। सिविल लाइन स्थित आदर्श कॉलोनी विनायक परिसर में भव्य आनंद मेले के आयोजन के साथ 10 दिवसीय रंगारंग गणेश उत्सव का समापन हुआ। मेले का उद्घाटन सिविल लाइन थाना प्रभारी हितेश पाटिल ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने समिति सदस्यों द्वारा किए गए सफल आयोजन की सराहना करते हुए मेले के शुभारंभ की घोषणा की। मेले में आए अतिथियों एवं नागरिकों ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। बच्चों द्वारा लगाए गए मनोरंजक गेम स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे, जिनका आनंद सभी मेहमानों ने उठाया। आनंद मेले से वातावरण उत्साह और उमंग से सराबोर हो उठा। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी समिति के सचिव दीपक बोरोले द्वारा दी गई।

0 Comments