प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, देवास में डांडिया महोत्सव का भव्य आयोजन
देवास। 25 सितम्बर, प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, देवास में डांडिया महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) आर. के. जैन ने माँ दुर्गा की आराधना एवं आरती के साथ किया। इस अवसर पर सभी फैकल्टी मेंबर्स , स्टाफ और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रो. (डॉ.) आर. के. जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ दुर्गा शक्ति का स्वरूप हैं और नवरात्रि के इन दिनों में हम उनकी भक्ति कर अपनी अंतरात्मा की शक्ति को जागृत करते हैं। गरबा उसी भक्ति को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है।
उन्होंने कहा कि गरबा केवल नृत्य नहीं है, बल्कि यह माँ दुर्गा की आराधना और सामूहिक ऊर्जा का प्रतीक है। यह हमें अनुशासन, टीमवर्क और समर्पण की सीख देता है। विद्यार्थियों के जीवन में इसका विशेष महत्व है क्योंकि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन उन्हें आत्मविश्वास, एकता और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं। आरती के उपरांत माँ चामुंडा के जयकारों के उद्घोष के साथ गरबा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने टीम बनाकर क्लॉस वाइज अपनी प्रस्तुति दी। विद्यार्थियों और शिक्षकों की ऊर्जा और उमंग से पूरे कार्यक्रम का वातावरण उल्लासमय हो उठा। सभी प्रतिभागी और फैकल्टीज पारंपरिक एथनिक परिधानों में सजे-धजे नजर आए, जिससे कार्यक्रम की शोभा और बढ़ गई। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में रजनी सिसोदिया एवं श्रुति पालेचा उपस्थित थीं। उन्होंने प्रस्तुति के आधार पर विजेता टीमों का चयन किया। विजेताओं को निदेशक प्रो. (डॉ.) आर. के. जैन द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गई। यह रंगारंग महोत्सव गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। आयोजन ने न केवल सांस्कृतिक परंपरा को जीवंत किया बल्कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर भी प्रदान किया। कार्यक्रम का कोआर्डिनेशन फैकल्टी अर्चना राजपूत, निकिता अग्रवाल, रितिका शर्मा एवं प्रियल करंदीकर द्वारा किया गया।
0 Comments