महाराष्ट्र समाज में हुआ आनंद मेले का आयोजन
देवास। महाराष्ट्र समाज में आनंद मेले का आयोजन था यह कार्यक्रम वैसे भी समाज का अति लोकप्रिय है मेले में फूड एवं नॉन फूड स्टॉल्स का लोगों ने भरपूर आनंद उठाया ।मराठी व्यंजनों का स्वाद चखा।
नागपुर के कढ़ी पकोड़े, डाकोर जी के गोटे, भारी बारिश के चलते हैं मूंग के गरम भजिए ,पाव भाजी, ब्रेड पकोड़े ,श्रीखंड ,करंजी भाकरवडी, पुणेरी भेळ आदि का आनंद आनंद मेले में उपस्थित श्रोताओं में सदस्यों ने लिया। आनंद मेले का शुभारंभ नगर निगम सभापति रवि जैन ने किया।
आपने सभी स्टॉल्स पर जाकर व्यंजनों का आस्वाद ग्रहण कर सभी का उत्साह वर्धन भी किया। आनंद मेले में प्रथम पुरस्कार पूरनपोळी के लिए पल्लवी मुळे, द्वितीय पुरस्कार मृणालिनी मोहिते को पुलाव के लिए, तथा तीसरा पुरस्कार रोहिणी भोसले को रगड़ा पेटिस के लिए दिया गया । कुछ प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए गए इस प्रकार कल आनंद मेले में लोगों ने भरपूर आनंद लिया। आरती के लिए विशेष रूप से पधारी श्रीमती मीना ताई पटवर्धन का स्वागत सम्मान वृषाली आपटे और मयुरी जोशी ने किया।
0 Comments