देवास। म.प्र. शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेश क्रमांक ई—1/130/2025/5/एक भोपाल दिनांक 15 सितम्बर 2025 द्वारा दलीप कुमार (2019) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर को आयुक्त नगर पालिक निगम देवास मे पदस्थ करने पर उनके द्वारा 16 सितम्बर को दोपहर पश्चात नगर निगम पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया गया। नवागत आयुक्त दलीप कुमार के द्वारा पदभार ग्रहण के पश्चात माताजी टेकरी पर पहुंचकर मॉ तुलजा भवानी व मॉ चामुण्डा की पूजा अर्चना कर अर्शिवाद प्राप्त किया।
0 Comments