किंडर स्कूल के विद्यार्थियों का नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में हुआ चयन
देवास। किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए गौरवपूर्ण की बात है कि स्कूल के चार विद्यार्थियों भूमिका विश्वकर्मा, आलिया खान, यश तिवारी, और विनायक बागनिया का चयन मध्य प्रदेश की टीम में हुआ है, जो तमिलनाडु के डिंडीगुल में होने वाली नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेंगे। इस टीम के साथ शैलेंद्र चंद्रावत, रंजीत गौड कोच के रूप में रहेंगे। नेशनल चैंपियनशिप के लिए 22 सितम्बर को मध्य प्रदेश के लगभग 40 खिलाड़ी नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए देवास से रवाना होंगे। इनमें किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल के चार खिलाड़ी भी शामिल हैं। किंडर हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य विनोद पटेल ने सभी चयनित खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेंगे और मध्य प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
0 Comments