जिले में राइट टू एजुकेशन (RTE) फीस प्रतिपूर्ति के लिए 19 करोड़ 16 लाख 12 हजार 629 रूपये की राशि जारी की
देवास: जिला शिक्षा केंद्र डीपीसी श्री अजय कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार सत्र 2023-24 की राइट टू एजुकेशन (RTE) फीस प्रतिपूर्ती के लिए डिजिटल हस्ताक्षर करके राशि जारी कर दी गई है। जिसमें जिले के 737 अशासकीय शालाओं के प्रपोजल में शामिल कुल 31 हजार 344 बच्चों की फीस प्रतिपूर्ती के रूप में 19 करोड़ 16 लाख 12 हजार 629 रूपये की राशि जारी की गई है।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने अशासकीय शालाओं से जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशो पर अमल कर सहयोग प्रदान करने, वर्षा जल संरक्षण, SHVR में सहभागिता,बच्चों के नामांकन,प्रोफाइल अपडेशन,अपार आईडी बनाने की कार्यवाही की आपेक्षा की है। उन्होंने अशासकीय शाला संचालकों से सत्र 2024-25 के राइट टू एजुकेशन (RTE) प्रपोजल समय-सीमा में लॉक करने की कार्यवाही के लिए कहा है।

0 Comments