देवास: देवास जिले में कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी की सयुंक्त टीम द्वारा आबकारी वृत्त सोनकच्छ क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों में पर सर्चिंग की गई। जिसमें एक कार की डिक्की से 52 पाव देशी मदिरा तथा अन्य स्थानों से 45 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 800 किलो ग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। कार्यवाही में कुल 05 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत दर्ज किए गए है।जप्त सामग्री एवं वाहन का मूल्य लगभग 04 लाख 93 हजार रुपये है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, दिनेश भार्गव, डीपी सिंह, उमेश स्वर्णकार, कैलाश जामोद आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रायकवार, दीपक धुरिया आरक्षक अरविंद, निकिता परमार, निहाल, गोविंद, सनत, राजेश जोशी सैनिक किशोर, अनिल चौहान, अनिल शामिल थे। देवास जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
0 Comments