देवास। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आरोग्य पॉलीक्लिीनिक, जैन मिलन देवास के तत्वावधान में अपरिहार्य कारण से इस वर्ष दमा, श्वांस एवं एलर्जी की दिव्य औषधि का निशुल्क वितरण इस वर्ष खीर के साथ न करके दिव्य औषधि को पुड़िया में वितरित किया गया। समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से समय के पूर्व दवा की जानकारी दूर दूर तक पहुँची और लोगो ने शरद पूर्णिमा के पहले ही दवा मंगवा कर इसका लाभ लिया। देवास के लोगो ने भी अपने दूर रहने वाले रिश्तेदारों, परिचितों को समय से पहले दवा ले कर पहुंचा दी। इसी का परिणाम रहा कि 1200 से अधिक लोगो तक देवास जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही नीमच ,गुना, मन्दसौर, सीहोर आष्टा, इन्दोर,टीकमगढ़, खंडवा ,सतवास,हाटपिपल्या, सोनकच्छ आदि जगहों तक गांव गांवयह दवा पहुंच सकी।
शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की किरणों के साथ अमृत की वर्षा होती है, जब दिव्य औषधि मिश्रित खीर में यह अमृतमयी चंद्र किरणें मिलती है तो यह असाध्य एवं कष्टदायी दमा-श्वांस एवं एलर्जी से होने वाली बार बार की कष्टदायक सर्दी खांसी में चमत्कारिक लाभ पहुंचाती है। वर्तमान में बढ रहे पर्यावरण प्रदूषण से आज हर आदमी एलर्जिक अस्थमा एवं सर्दी खांसी से परेशान है। ऐसे रोगियों को इस दिव्य औषधी से बहुत लाभ पहुंचता है,डॉ जैन ने बताया कि जिन लोगो को अधिक तकलीफ है वह इस दिव्य औषधी का सेवन प्रत्येक पूर्णिमा को कर सकते है। उन्हें यह दवा हमेशा आरोग्य पाली क्लिनिक मैना श्री काम्प्लेक्स पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। ओषधि के वितरण मे जैन मिलन देवास के अध्यक्ष वीर मुकेश जैन बाँझल, सचिव वीर अनुभव जैन शास्त्री,वीर आर सी जैन,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर के सी जैन ,वीर दीप चन्द जैन ,वीर नरेन्द्र जैन वीर विनोद जैन, वीर राकेश जैन, वीर रितेश जैन, वीर मोहन जैन महिला मिलन अध्यक्ष वीरांगना चारु जैन,मंत्री वीरांगना रश्मि जैन,वीरांगना सुलेखा जैन, रोबिन हुड आर्मी देवास के अनुज जैन सहित सभी सदस्यों ,मैना श्री काम्प्लेक्स के अजय वर्मा , गौतम दास एवं देवेंद्र तकझरे का सहयोग सराहनीय रहा।
शिविर संयोजक डॉ. प्रमोद जैन ने बताया कि शरद पूर्णिमा की रात्रि में चंद्रमा की किरणों के साथ अमृत की वर्षा होती है, जब दिव्य औषधि मिश्रित खीर में यह अमृतमयी चंद्र किरणें मिलती है तो यह असाध्य एवं कष्टदायी दमा-श्वांस एवं एलर्जी से होने वाली बार बार की कष्टदायक सर्दी खांसी में चमत्कारिक लाभ पहुंचाती है। वर्तमान में बढ रहे पर्यावरण प्रदूषण से आज हर आदमी एलर्जिक अस्थमा एवं सर्दी खांसी से परेशान है। ऐसे रोगियों को इस दिव्य औषधी से बहुत लाभ पहुंचता है,डॉ जैन ने बताया कि जिन लोगो को अधिक तकलीफ है वह इस दिव्य औषधी का सेवन प्रत्येक पूर्णिमा को कर सकते है। उन्हें यह दवा हमेशा आरोग्य पाली क्लिनिक मैना श्री काम्प्लेक्स पर निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। ओषधि के वितरण मे जैन मिलन देवास के अध्यक्ष वीर मुकेश जैन बाँझल, सचिव वीर अनुभव जैन शास्त्री,वीर आर सी जैन,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष वीर के सी जैन ,वीर दीप चन्द जैन ,वीर नरेन्द्र जैन वीर विनोद जैन, वीर राकेश जैन, वीर रितेश जैन, वीर मोहन जैन महिला मिलन अध्यक्ष वीरांगना चारु जैन,मंत्री वीरांगना रश्मि जैन,वीरांगना सुलेखा जैन, रोबिन हुड आर्मी देवास के अनुज जैन सहित सभी सदस्यों ,मैना श्री काम्प्लेक्स के अजय वर्मा , गौतम दास एवं देवेंद्र तकझरे का सहयोग सराहनीय रहा।

0 Comments