पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ का 14 वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न,,
देवास। पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ का 14 वीं वार्षिक साधारण सभा महारानी चिमनाबाई कन्या माध्यमिक विद्यालय देवास में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष देवीशंकर तिवारी ने की। मुख्य अतिथि विजय श्रीवास्तव शिक्षाविद थे, विशेष अतिथि चित्रकार एवं साहित्यकार राजकुमार चंदन तथा एम.एल.मालवीय देवड़ा थे। सर्व प्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया। अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं एवं पेंशनर संघ के दुपट्टे से किया गया। शब्दों से स्वागत पं. देवीशंकर तिवारी जिलाध्यक्ष ने किया। संघ की वार्षिक गतिविधियों की जानकारी जिला सचिव अरविंद शर्मा ने प्रस्तुत की तथा आय व्यय का ब्यौरा जिला कोषाध्यक्ष अशोक चौहान ने दिया। आगंतुक पेंशनर्स का पंजीयन एवं स्वागत गोवर्धनसिंह जलखेडिया, एम.एल.सोलंकी तथा विक्रमसिंह मालवीय ने किया। वर्षभर प्रत्येक माह की 10 तारीख को पेंशनर्स का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले डॉ. एस.एस. मालवीय का स्मृति चिन्ह, एवं शाल ओढाकर सम्मान किया। 75 वर्ष की आयुु पूर्ण करने वाले 16 पेंशनर्स साथियों का शाल व मोती की माला से स्वागत किया। कार्यक्रम में मंडल की हाईस्कूल परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली मुस्कान बबलू शेेख का हेमलता परिहार ने अपने शहीद पति की स्मृति में, हायर सेकंडरी परीक्षा मंे जिले में सर्वोच्च अंक प्र्राप्त करने वाली तमन्ना मनोज पटेल का सचिव अरविंद शर्मा ने अपने माता पिता की स्मृति में, स्नातक विज्ञान परीक्षा रिजा कलीम खान को पं. देवीशंकर तिवारी ने अपने माता पिता की स्मृति में तथा स्नातकोत्तर परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली विनिता श्रवण मालवीय को संरक्षक एम.एल.मालवीय देवड़ा ने अपने माता पिता की स्मृति में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उपस्थित वयोवृद्ध पंेशनर का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं तहसील अध्यक्षों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री देवड़ा ने अपने उद्बोधन में देवास जिले की दो तहसील शाखाओं बरोठा एवं विजयागंज मंडी को आने वाले वर्ष में अपना वार्षिक कार्यक्रम करने के लिये अधिकृत किया गया। संस्था के संरक्षक पूर्व प्रांताध्यक्ष एम.एल.मालवीय देवड़ा का संस्था के प्रति पूर्ण समर्पण, सहयोग देने पर संस्था की ओर से हृदय से शाल श्रीफल के द्वारा सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंचासीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। चामुण्डा सेवा समिति के द्वारा रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में मंचासीन अतिथियों एवं पदाधिकारियों का वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिये किये जाने वाले कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करतेे हुए पुष्पमाला एवं माता की चुनरी से सम्मान किया गया। ग्राम संवरसी केे शहीद सैनिक संजय मीणा एवं वर्ष 2025 में दिवंगत पेंशनरों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन देवास तहसील अध्यक्ष अनिल नागर ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मोहरी ने माना। अंत में राष्ट्रगान कर सहभोज के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

0 Comments