स्वच्छता सर्वेक्षण व वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण 2025 पुरस्कृत होने पर राज्य स्तरीय पुरस्कार मे देवास नगर निगम सम्मानित
देवास। नगर निगम देवास के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण एवं स्वच्छ वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण 2025 मे 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या मे प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने पर भोपाल मे मंगलवार 14 अक्टुबर को आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह मे नगर निगमों को पुरस्कृत किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा प्रदेश की नगरीय विकास एवं आवास विभाग राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के साथ महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व आयुक्त रजनीश कसेरा को राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर निगम नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, स्वच्छता नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया आदि उपस्थित रहे।
0 Comments