विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर जागरूकता शिविर तथा तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 कार्यक्रम का आयोजन
देवास :10 अक्टूबर 2025 [शकील कादरी] जिला चिकित्सालय देवास में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर 2025 को जागरूकता शिविर तथा तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 का भी आयोजन सीएमएचओ डॉ सरोजिनी जेम्स बैक के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ अतुल पवनीकर,डॉ बी आर शुक्ला, डॉ कुश नारायण गंगोरिया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शिखा, आरएमओ डॉ अजय पटेल,दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ सनी चौरसे, डॉ मोनिका कनोज,डॉ चंद्रिक गोंदले दंत चिकित्सक डॉ अदिति इंगले , मनोरोग विशेषज्ञ डॉ धर्मेंद्र प्रजापति, उप जिला मीडिया अधिकारी कमलसिंह डावर सहायक अस्पताल प्रबंधक श्री प्रमोद गुणवान ,मनोरोग नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती अनीता पाल, आरकेएसके बुलबुल काजी,उमंग क्लीनिक से श्रीमती अपर्णा वर्मा ,श्री सुनील सोलंकी, नर्सिंग छात्राएं तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
सीएमएचओ डॉ सरोजनी जेम्स बेक ने कहा कि जो भी महिला, पुरूष, बच्चे जो कि अवसाद, मानसिक विकलांगता, मानसिक विकार से ग्रसित है, मानसिक रूप से बीमार हों या मानसिक विकार से ग्रसित हों ऐसे लोगों का नियमित जाॅच और उपचार जिला चिकित्सालय देवास मे मनकक्ष सेक्शन मे किया जाता है। अगर इस प्रकार की समस्या हो तो अवश्य जाॅच उपचार करवाये। वर्तमान में आप देख रहे बहुत सारे युवा तंबाकू का सेवन करते है धूम्रपान और शराब का सेवन करते हैं उनकी मानसिक और आर्थिक स्थिति पर विपरित प्रभाव जिसका असर परिवार में देखने को मिलता है माता पिता परिजन सभी परेशान होते है । विद्यार्थी तम्बाकू का उपयोग करते हैं। जो कैंसर, हृदय संबंधी बीमारियों, मधुमेह, दीर्घकालिक फेफड़ों की बीमारी, स्ट्रोक, बांझपन, अंधापन, तपेदिक और मुख संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के लिए एक प्रमुख कारक है। तंबाकू मुक्त युवा अभियान में सहभागी बने तंबाकू का सेवन करने वालो को उचित चिकित्सकीय परामर्श की जरूरत होती है। जिला चिकित्सालय में तंबाकू निवारण केंद्र में निकोटीन रिप्लेसमेंट थेरेपी (एनआरटी) दवाओं की उपलब्धता और तंबाकू निवारण केंद्र के माध्यम से सीधे एनआरटी दवाओं का वितरण के बारे में बताया गया।
मनोरोग विशेषज्ञ डॉ धर्मेंद्र प्रजापति ने मानसिक रोगों के बारे में जागरूकता,मानसिक रोगों के बारे में भ्रांति तथा मानसिक रोगों का इलाज के बारे में बताया गया तथा कैंप में उपस्थित मरीज को उचित परामर्श दिया गया।
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 अंतर्गत दंत चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ सनी चौरसे ने नशे के दुष्प्रभाव संबंधित बातें तथा उपचार के बारे में अवगत कराया गया और तंबाकू व्यसन को रोकने के बारे में बताया गया साथ ही सभी ने संकल्प शपथ भी ली गई की हमें नशे से बचाना है तथा हमारे आसपास घर परिवार में अगर कोई किसी भी तरह का नशा करता है उसे रोकना है और सही उपाय उपचार कैसे देना है यह बताया गया।
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता के लिए जिला स्तर पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर समाज में व्याप्त भ्रांतियां को दूर करने का मैसेज दिया गया जिसमें अमलतास से आए हुए नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा इसका मंचन किया गया। श्री मोहसिन, रिंकू गडरिया, श्री शैलेन्द्र नकुम अमलतास नर्सिंग कॉलेज देवास से फैकेल्टी भी मौजूद रहे। तथा अंत में आभार प्रकट डॉ धर्मेंद्र प्रजापति मनोरोग विशेषज्ञ द्वारा किया गया, साथ ही साथ मनहित अप तथा टेली मानस निः शुल्क टोल फ्री नंबर 14416 के बारे में भी बताया गया। 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक तक ऐसे आयोजन पूरे जिले की स्वास्थ्य संस्था सीएचसी ,पीएससी तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर किए जाएंगे तथा मानसिक रोग के बारे में जनमानस को जागरूक किया जाएगा।

0 Comments