हार्दिक पब्लिक स्कूल की छात्रा वैष्णवी गुजराती का 40 वी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में चयन
देवास: हार्दिक पब्लिक स्कूल इंद्रा नगर बीराखेड़ी देवास की छात्रा वैष्णवी गुजराती 40 वी नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए हुई चयनित होकर भुवनेश्वर में दिखा रही हे अपनी काबिलीयत।
हार्दिक पब्लिक स्कूल के संचालक लखन मालवीय ने बताया कि हिन्द फौज सैनिक एवं हार्दिक पब्लिक स्कूल की कक्षा 8 वीं की छात्रा वैष्णवी गुजराती का चयन 40वी जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिये हुआ। जो कि 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कलिंग स्टेडियम भुनेशवर में चल रही हे। वैष्णवी की इस उपलब्धि से बिराखेडी कि जो नई पीढी है। वह अपना भविष्य बनाने की ओर ध्यान दें रहें हैं। अब वह भी पढ़ाई के साथ खेल मे अपनी रूची दिखा रहे हैं। वैष्णवी गुजराती कि इस उपलब्धि पर हार्दिक पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षक गणों के साथ बिराखेडी के रहवासी संघ एवं हिन्द फौज के कमांडर चौक CSM जितेन्द्र गोस्वामी ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

0 Comments