69 राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता
उज्जैन संभाग बना ओवरऑल चौंपियन
देवास। हमेशा सकारात्मक सोच रखें। निरंतर प्रयास करें। सफलता अवश्य मिलेगी।यह विचार 69 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापनअवसर पर तुकोजीराव स्टेडियम में महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने प्रकट किए। कार्यक्रम के अतिथि सभापति रवि जैन ,देवास विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव थे।
अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय,विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते,मनीष जायसवाल, हेमेन्द्र निगम काकू, महेश सोनी,भारती नेक्या,विपुल चौहान आदि ने किया। राजेश यादव ने कहा कि अच्छा खिलाड़ी हमेशा परिस्थितियों से सीखता है। रवि जैन ने कहा कि अनुशासन एवं मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। स्वागत भाषण सहायक संचालक एस एन प्रजापति ने दिया।प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि पूरी स्पर्धा में नेटबॉल, ताइक्वांडो,एवं सॉफ्ट टेनिस मेंउज्जैन संभाग का वर्चस्व रहा। अंको के आधार पर उज्जैन संभाग कोओवरऑल चौंपियनशिप को प्रदान की गई।
अतिथियों का स्वागत जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारतीय,विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते,मनीष जायसवाल, हेमेन्द्र निगम काकू, महेश सोनी,भारती नेक्या,विपुल चौहान आदि ने किया। राजेश यादव ने कहा कि अच्छा खिलाड़ी हमेशा परिस्थितियों से सीखता है। रवि जैन ने कहा कि अनुशासन एवं मेहनत से सफलता जरूर मिलती है। स्वागत भाषण सहायक संचालक एस एन प्रजापति ने दिया।प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया कि पूरी स्पर्धा में नेटबॉल, ताइक्वांडो,एवं सॉफ्ट टेनिस मेंउज्जैन संभाग का वर्चस्व रहा। अंको के आधार पर उज्जैन संभाग कोओवरऑल चौंपियनशिप को प्रदान की गई।
स्पर्धा के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे
नेटबॉल में 17 वर्ष बालक वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता , उपविजेता भोपाल संभाग रहा। इसी प्रकार 17 वर्ष बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग विजेता एवं रीवा संभाग उप विजेता रहा।
सॉफ्ट टेनिस में-
बालक 14 वर्ष समूह में उज्जैन संभाग प्रथम एवं इंदौर संभाग द्वितीय रहा। बालिका 14 वर्ष समूह में भोपाल संभाग प्रथम इंदौर संभाग द्वितीय रहा। 17 वर्ष बालक वर्ग में उज्जैन संभाग प्रथम इंदौर संभाग द्वितीय रहा। 17 वर्ष बालिका वर्ग में उज्जैन संभाग प्रथम इंदौर संभाग द्वितीय रहा। इसी प्रकार 19 वर्ष बालक वर्ग में उज्जैन संभाग प्रथम एवं इंदौर संभाग द्वितीय रहा तथा बालिका 19 वर्ष में जनजाति विभाग प्रथम एवं इंदौर संभाग द्वितीय रहा।
ताइक्वांडो के अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे 19 वर्ष से कम बालक वर्ग में भोपाल संभाग प्रथम, इंदौर संभाग द्वितीय रहा। इसी प्रकार 19 वर्ष से कम बालिका वर्ग में भोपाल संभाग प्रथम एवं सागर संभाग द्वितीय रहा। अतिथियों को स्मृति चिन्ह आयोजन समिति द्वारा प्रदान किए। राज्य स्तरीय स्पर्धा के लिए बनाई गई सभी समितियां के संयोजक एवं सदस्यों को स्मृति चिन्ह अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए एवं विजेता उपविजेता व तृतीय स्थान प्राप्त टीमों को आकर्षक ट्रॉफी एवं स्वर्ण,रजत कांस्य पदक अतिथियों द्वारा प्रदत्त किये गए। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया तथा आभार विश्व मित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने माना।

0 Comments