Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

मैं हमेशा विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए ही काम करता हूं- राज्य सभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा,,,देवास पहुंचने पर श्री जांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों का सामाजिक बंधुओं ने किया स्वागत

मैं हमेशा विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए ही काम करता हूं- राज्य सभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा

देवास पहुंचने पर श्री जांगड़ा सहित अन्य पदाधिकारियों का सामाजिक बंधुओं ने किया स्वागत

देवास। श्री विश्वकर्मा मंदिर महावीर नगर में संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। यह आयोजन दिलीप आसलिया परिवार सिंगावदा वालों ने आयोजित किया। आयोजन में जांगिड़ ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ राज्यसभा सदस्य रामचंद्र जांगड़ा तथा पिछड़ावर्ग महापंचायत म. प्र. प्रदेशाध्यक्ष एवं विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड मध्यप्रदेश शासन पूर्व के सदस्य राजेश विश्वकर्मा चकल्दी, विश्वकर्मा जनसंगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा ग्वालियर, अखिल भारतीय जांगीड़ ब्राम्हण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रभुदयाल बरनेला भी शामिल हुए। राज्य सभा सदस्य श्री जांगड़ा ने कहा मैं हमेशा विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए ही काम करता हूं। राज्यसभा में भी सामाजिक उत्थान के मुद्दों को कई बार उठा चुका हूं जिसके सकारात्मक परिणाम भी आए हैं। जब-जब मुझे अपने सामाजिक बंधुओं, प्रबुद्धजनों के दर्शन की ललक होती है, मैं अपने आप को रोक नहीं पाता हूं। मध्यप्रदेश का दौरा होने पर देवास आकर श्री विश्वकर्मा मंदिर पहुंचना कभी नहीं भूलता हूं। आज भी आपके बीच पहुंचकर मैं धन्य हुआ। पिछड़ा वर्ग महापंचायत पदेश अध्यक्ष राजेश विश्वकर्मा ने कहा मध्यप्रदेश में विश्वकर्मा समाज के विधायक, सांसद नहीं हैं लेकिन राज्यसभा सदस्य श्री जांगड़ा का सान्निध्य और मार्गदर्शन उन्हें सदैव मिलता है। अतिथियों का सर्वश्री विश्वकर्मा वंशज जिला देवास के अध्यक्ष पी.डी. शर्मा तथा मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष राकेश शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व भगवान श्री विश्वकर्मा की आरती की गई। सुंदरकांड के बाद भगवान को भोग लगाकर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर आसलिया परिवार से अभिषेक आसलिया के पुत्र नक्षत्र आसलिया का जन्मदिन भी मनाया गया। आयोजन में सर्वश्री विश्वकर्मा वंशज संगठन मंत्री छगनलाल पिपलोदिया, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पांचाल, प्रचार मंत्री विष्णु विश्वकर्मा राजोदा, शिवनारायण कारपेंटर, ओमप्रकाश कारपेंटर, विजय शर्मा, राजीव शर्मा, हुकुमचंद शर्मा, आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...